नकद समेत पांच लाख की संपत्ति चोरी दुस्साहस. डोरीगंज में शराब की दुकान का शटर तोड़ चोरों ने किया हाथ साफ, दुकानदारों में रोषविद्युत कनेक्शन का तार काट कर दिया घटना को अंजामएक सौ पेटी अंगरेजी शराब की गायब देशी शराब को चोरों ने नहीं लगाया हाथएक वर्ष के अंदर शराब दुकान में चोरी की यह दूसरी घटनादुकानदारों ने व्यक्त किया असंतोष, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कीचोरी-डकैती की घटनाओं के कारण आम लोगों में भयअज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज करायी गयी प्राथमिकी नोट: फोटो नंबर 14 सीएचपी 9,10 है कैप्सन होगा- घटना के बाद दुकान पर पहुंचा दुकानदार तथा चोरों द्वारा तोड़ा गया शटर संवाददाता, डोरीगंज (छपरा)मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घेघटा स्थित शराब दुकान से 22 हजार नकद समेत पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात चोरी कर ली. घटना की जानकारी सुबह में तब मिली, जब सेल्समैन प्रेम कुमार दुकान की सफाई करने गुरुवार की सुबह पहुंचा. पहले विद्युत कनेक्शन का तार टूटा हुआ देखा और कुछ समझ पाता, तब तक उसकी नजर काउंटर तथा गोदाम के शटर पर पड़ी. यह देख कर वह अवाक रह गया. सेल्समैन ने घटना की सूचना दुकान मालिक तथा नगर थाना क्षेत्र के मौना मुहल्ला निवासी अरुण कुमार को दी. दुकान मालिक की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह पहुंचे और मामले की जांच की. अरुण कुमार के आवेदन पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. 22 हजार नकद थे काउंटर मेंआवेदन में कहा गया है कि रात में अज्ञात चोरों द्वारा गोदाम व शराब दुकान के काउंटर का शटर तोड़ कर 22 हजार नकद और एक सौ पेटी अंगरेजी शराब की चोरी कर ली गयी. चोरी गयी शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपये बतायी गयी है. उसी गोदाम व दुकान में रखी गयी देशी शराब को चोरों ने हाथ नहीं लगाया है. दुकानदार के अनुसार, एक वर्ष के अंदर शराब दुकान में चोरी की यह दूसरी घटना है. इसके पहले भी 70 हजार रुपये मूल्य की शराब की चोरी कर ली गयी थी. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इसकी जांच की जा रही है. जल्द ही इस घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. एक वर्ष पहले दुकान में हुई चोरी की प्राथमिकी नहीं दर्ज करायी गयी थी. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना में संलिप्त अपराधियों का पता लगाया जा रहा है. चोरी की इस घटना पर स्थानीय दुकानदारों ने असंतोष व्यक्त किया है और सुरक्षा का कड़ा प्रबंध करने की मांग की है. दुकानदारों का कहना है कि छपरा-पटना मुख्य सड़क पर स्थित पशु मेले के पास चोरी की घटना चिंता का विषय है, जहां लगातार काफी संख्या में वाहनों का आवागमन होता रहता है. मेले के पास पशु व्यवसायी भी दिन-रात काफी संख्या में रहते हैं. अन्य स्थानों पर हो चुकी हैं घटनाएंठंड का मौसम शुरू होने के बाद से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर चोरी-डकैती की घटनाएं हो चुकी हैं. इनमें टाड़ी पर, मेथवलिया, अयोध्या नगर, घोष काॅलोनी, प्रभुनाथ नगर समेत अन्य स्थानों पर हुईं घटनाएं शामिल हैं. चोरी-डकैती की घटनाओं के कारण आम लोगों में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है.क्या कहते हैं थानाध्यक्षअब तक जो भी चोरी की घटनाएं हुईं हैं, उनका उद्भेदन किया जा चुका है. अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है. इस कांड का उद्भेदन शीघ्र कर लिया जायेगा. सुनील कुमार सिंहथानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना, छपरा
BREAKING NEWS
नकद समेत पांच लाख की संपत्ति चोरी
नकद समेत पांच लाख की संपत्ति चोरी दुस्साहस. डोरीगंज में शराब की दुकान का शटर तोड़ चोरों ने किया हाथ साफ, दुकानदारों में रोषविद्युत कनेक्शन का तार काट कर दिया घटना को अंजामएक सौ पेटी अंगरेजी शराब की गायब देशी शराब को चोरों ने नहीं लगाया हाथएक वर्ष के अंदर शराब दुकान में चोरी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement