औचक निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक, शो-कॉज कई स्कूलों में अनियमितताएं उजागर बनियापुर. बीइओ ब्रजकिशोर सिंह ने गुरुवार को आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जहां व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरतने का मामला उजागर हुआ है. बीइओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय, खाबसा में भंडार पंजी की जांच की गयी. इसमें 183 किलो चावल अधिक पाया गया, जो एमडीएम अनियमितता को दरसाता है. वहीं, पूर्वाह्न 9:45 बजे तक एचएम को छोड़ अन्य सभी शिक्षक नदारद थे एवं बच्चों की उपस्थिति शून्य थी. जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि एचएम की पत्नी पूर्व में शिक्षा समिति की सचिव एवं विद्यालय में रसोइया पद पर भी कार्यरत रह चुकी हैं, जो नियम के विपरीत है. वहीं, प्राथमिक विद्यालय, खालिसपुर में भी 9:30 बजे तक एकमात्र एचएम ही उपस्थित पाये गये. उधर, जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में शिक्षा समिति अध्यक्ष द्वारा शिकायत करने के मामले पर मध्य विद्यालय, भिठ्ठी शहाबुद्दीन की जांच भी बीइओ ने की, जहां वित्तीय व गैर वित्तीय मामलों में व्यापक अनियमितता बरतने की बात बतायी जा रही है. सभी मामलों में एचएम से स्पष्टीकरण से मांग करते हुए वरीय पदाधिकारी को लिखित शिकायत भेजने की बात बीइओ ने बतायी.
औचक निरीक्षण में गायब मिले शक्षिक, शो-कॉज
औचक निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक, शो-कॉज कई स्कूलों में अनियमितताएं उजागर बनियापुर. बीइओ ब्रजकिशोर सिंह ने गुरुवार को आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जहां व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरतने का मामला उजागर हुआ है. बीइओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय, खाबसा में भंडार पंजी की जांच की गयी. इसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement