22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने पीएचसी में किया हंगामा

परिजनों ने पीएचसी में किया हंगामा नवजात बच्चे को बदलने का लगाया आरोप एएनएम ने बताया हुआ लड़काहाथ में थमायी गयी लड़कीगलती से प्रसव रजिस्टर पर चढ़ा लड़के का नाम: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीनोट: फोटो अमनौर से मेल से भेजा गया हैसंवाददाता, अमनौरप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अमनौर में नवजात बच्चे को बदलने की बात पर उनके परिजनों […]

परिजनों ने पीएचसी में किया हंगामा नवजात बच्चे को बदलने का लगाया आरोप एएनएम ने बताया हुआ लड़काहाथ में थमायी गयी लड़कीगलती से प्रसव रजिस्टर पर चढ़ा लड़के का नाम: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीनोट: फोटो अमनौर से मेल से भेजा गया हैसंवाददाता, अमनौरप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अमनौर में नवजात बच्चे को बदलने की बात पर उनके परिजनों ने उक्त स्वास्थ्य केंद्र में 10 घंटे तक हंगामा किया. लेकिन, स्वास्थ्यकर्मी एवं अस्पताल प्रशासन द्वारा कोई नोटिस नहीं लिये जाने के बाद मजबूर परिजन अपने घर वापस लौटना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार, बताया जाता है कि बालहा गांव निवासी अनोज कुमार सिंह की पत्नी शोभा देवी को प्रसव कराने के लिए स्थानीय पीएचसी में लाया गया, जहां बुधवार की सुबह 5.23 बजे शोभा ने एक नवजात शिशु के जन्म लिया. जन्म के पश्चात एएनएम नीरज कुमारी ने लड़का होने की बात बतायी. इस पर शोभा के परिजन खुश हो गये और आशा एवं एएनएम को पांच-पांच सौ रुपये भेंट भी दिये. फोन से अपने सगे संबंधियों को इसकी सूचना दे डाली. यहां तक कि प्रसव रजिस्टर पर भी स्वास्थ्यकर्मी द्वारा लड़का का नाम आर्यन राज लिख दिया गया. कुछ देर बाद जब परिजनों ने उस नवजात को देखा, तो भौंचक रह गये. वह लड़का नहीं, लड़की थी. उसके बाद शोभा के परिजनों ने एएनएम पर बच्चे बदलने का आरोप लगाते हुए लगभग 10 घंटे तक हंगामा किया. लेकिन, अस्पताल प्रशासन द्वारा जवाब नहीं दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके चौधरी ने बताया कि बुधवार को चार महिलाओं में तीन ने लड़की को जन्म दिया. एक ने लड़के को जन्म दिया. इसमें कोई बच्चा बदलने की बात नहीं है. गलती से प्रसव रजिस्टर पर लड़के का नाम चढ़ गया. इस कारण परिजनों को गलतफहमी हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें