35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तकादा करने गये व्यवसायी को मारी गोली,घायल

तकादा करने गये व्यवसायी को मारी गोली,घायल एक बाइक पर सवार थे तीन नकाबपोशपीएचसी में इलाज के बाद पटना रेफर नोट: फोटो नंबर 10 सीएचपी 9 है कैप्सन होगा- घायल व्यवसायी रामाकांत संवाददाता, दरियापुरडेरनी थाना क्षेत्र के धनौती पोखरा गांव के समीप रविवार को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी को लूटने के ख्याल से […]

तकादा करने गये व्यवसायी को मारी गोली,घायल एक बाइक पर सवार थे तीन नकाबपोशपीएचसी में इलाज के बाद पटना रेफर नोट: फोटो नंबर 10 सीएचपी 9 है कैप्सन होगा- घायल व्यवसायी रामाकांत संवाददाता, दरियापुरडेरनी थाना क्षेत्र के धनौती पोखरा गांव के समीप रविवार को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी को लूटने के ख्याल से गोली मार कर जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार, छपरा नगर थाना क्षेत्र के मौना मिश्री टोला निवासी व्यवसायी रामकांत गुप्ता तकादा करने के लिए छपरा से चिंतामनगंज पहुंचे थे. वहां से तकादा कर डेरनी के एक दुकानदार के यहां तकादा करने चले, तो धनौती पोखरे के पास एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने रामाकांत को ओवरटेक करते हुए रोकने का प्रयास किया. इस पर रामाकांत अपनी बाइक तेज कर भागने लगे, तो एक अपराधी ने कट्टा से उन पर फायर कर दिया. गोली रामाकांत के सिर को छूती हुई निकल गयी, जिससे वे घायल हो गये. जख्मी हाल में व्यवसायी रामाकांत किसी तरह डेरनी थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए दरियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया. मालूम हो कि व्यवसायी रामाकांत गुप्ता का छपरा के शिवमहल मुहल्ले में दाल की थोक बिक्री का प्रतिष्ठान है. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने व्यवसायी को पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर सोनपुर एसडीपीओ मो अली अंसारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू की. एसडीपीओ ने कहा कि वाहनों के जांच अभियान को तेज कर दिया गया है. जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें