10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विसंगतियां दूर करने के लिए लिखा जायेगा पत्र

विसंगतियां दूर करने के लिए लिखा जायेगा पत्र पूर्वोत्तर रेलवे के श्रमिक संघ के मंडलस्तरीय अधिवेशन में उपस्थित हुए विधायक डॉ सीएन गुप्तानोट: फोटो नंबर 10 सीएचपी 12 है कैप्सन होगा- अधिवेशन में उपस्थित प्रतिनिधि सदस्य छपरा (सारण). सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने के लिए वित्तमंत्री को पत्र लिखा जायेगा और समाधान […]

विसंगतियां दूर करने के लिए लिखा जायेगा पत्र पूर्वोत्तर रेलवे के श्रमिक संघ के मंडलस्तरीय अधिवेशन में उपस्थित हुए विधायक डॉ सीएन गुप्तानोट: फोटो नंबर 10 सीएचपी 12 है कैप्सन होगा- अधिवेशन में उपस्थित प्रतिनिधि सदस्य छपरा (सारण). सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने के लिए वित्तमंत्री को पत्र लिखा जायेगा और समाधान कराने का प्रयास होगा. उक्त बात विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ की वाराणसी मंडल इकाई के अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए रविवार को कही. डॉ गुप्ता ने कहा कि देश अपने बल पर प्रगति कर रहा है और विकसित देशों की कतार में शामिल हुआ है. इसमें रेलकर्मियों का भी योगदान है. उन्होने रेलवे को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया. उन्होंने कहा कि रेलकर्मियों की समस्याओं को दूर करने की दिशा में प्रयास जरूरी है. महामंत्री अशोक कुमार शुक्ल ने कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने से समाज में गरीबी तथा अमीरी की खाई बढ़ी है. उन्होंने कहा कि विसंगतियों को दूर नहीं किया गया, तो संघ की ओर से व्यापक स्तर पर आंदोलन चलाया जायेगा. इस अवसर पर डीके चक्रवर्ती, शंभूनाथ तिवारी, बजरंगी दूबे, वीरेंद्र सिंह, जेएन पाठक, केपी उपाध्याय, अरिवंद कुमार, वीरेंद्र सिंह चौहान, राजेंद्र राम, पीके सिंह, रामव्यास दूबे, वीरेंद्र कुमार, मिथलेश राय, तनवीर अहमद, अनिरुद्ध कुमार, नरेंद्र सिंह आदि ने विचार रखे. समारोह की अध्यक्षता संतोष कुमार श्रीवास्तव ने की. संचालन मंडल मंत्री विशेश्वर राय ने किया. अधिवेशन में इलाहाबाद, वाराणसी, माधो सिंह, गाजीपुर, बलिया, मउ, आजमगढ, भटनी, देवरिया, कप्तानगंज, सीवान, छपरा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें