18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरिहारा की टीम ने कप पर किया कब्जा

दरिहारा की टीम ने कप पर किया कब्जा परसा. प्रखंड के माड़र गांव स्थित माड़र खेल मैदान में बजरंग क्रिकेट क्लब, भलवहिया द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग का फाइनल बाबा क्रिकेट क्लब बभनगांवा और बेलहर क्रिकेट क्लब दरिहारा के बीच खेला गया. इसमें टॉस जीत कर दरिहारा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाये. […]

दरिहारा की टीम ने कप पर किया कब्जा परसा. प्रखंड के माड़र गांव स्थित माड़र खेल मैदान में बजरंग क्रिकेट क्लब, भलवहिया द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग का फाइनल बाबा क्रिकेट क्लब बभनगांवा और बेलहर क्रिकेट क्लब दरिहारा के बीच खेला गया. इसमें टॉस जीत कर दरिहारा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाये. जवाब में बभनगांवा की टीम 68 रन पर सिमट गयी. दरिहारा की टीम को कांग्रेस नेता रामनाथ त्रिपाठी, अन्याय मुखिया संजय कुमार साह द्वारा, उपविजेता टीम को माड़र पंचायत की मुखिया गायत्री देवी, प्रो विमल प्रसाद, लालबाबू राय द्वारा तथा मैन ऑफ द सीरीज चंदन कुमार, मैन ऑफ द मैच शिक्षक मुंद्रिका राम तथा भागवत गीता पीएन कॉलेज प्राचार्य डॉ पुष्पराज गौतम द्वारा प्रदान किया गया. खेल का आयोजन लालू कुमार यादव, संजय कुमार राय द्वारा किया गया. खेल का शुभारंभ प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्यनारायण राय ने किया. इस मौके पर अभय कुमार, राजीव कुमार, अनिल कुमार राय आदि ने सहयोग प्रदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें