22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 फीसदी से भी कम हुई वोटिंग

50 फीसदी से भी कम हुई वोटिंगनिराशाजनक. विशेश्वर सेमिनरी में बैलेट पेपर मतदान केंद्र पर अंतिम दिन तक 2800 कर्मियों ने ही किया मतदान छूटे हुए मतदान कर्मियों को जिला कोषागार परिसर व अन्य स्थानों पर मतदान के लिए अतिरिक्त व्यवस्था: डीएम 6150 कर्मियों को करना था मतदानफोटो : 20 सीएचपी 1संवाददाता, छपरा (सदर)विशेश्वर सेमिनरी […]

50 फीसदी से भी कम हुई वोटिंगनिराशाजनक. विशेश्वर सेमिनरी में बैलेट पेपर मतदान केंद्र पर अंतिम दिन तक 2800 कर्मियों ने ही किया मतदान छूटे हुए मतदान कर्मियों को जिला कोषागार परिसर व अन्य स्थानों पर मतदान के लिए अतिरिक्त व्यवस्था: डीएम 6150 कर्मियों को करना था मतदानफोटो : 20 सीएचपी 1संवाददाता, छपरा (सदर)विशेश्वर सेमिनरी में बैलेट पेपर मतदान केंद्र पर मतदान के अंतिम दिन तक महज 2800 मतदान कर्मियों ने ही मतदान किया. मालूम हो कि मतदानकर्मी के रूप में प्रशिक्षण लेनेवाले कर्मियों की संख्या में 6150 थी. शेष मतदानकर्मियों ने या तो 14 से 20 तक चलनेवाले प्रशिक्षण के बाद या तो मतदान के अधिकार का उपयोग नहीं किया या सैकड़ों कर्मियों को अधूरे कागज या फाॅर्म 12 भरने के दौरान अन्य तकनीकी गड़बडि़यों के कारण वंचित होना पड़ा. इसे लेकर मतदान कर्मियों के मतदान केंद्र पर दर्जन भर मतदानकर्मियों ने मतदान केंद्र पर तैनात पदाधिकारियों से शिकायत करते हुए नाराजगी जतायी. इन कर्मियों में अजीत कुमार यादव, शशि कुमार, रामदुलार प्रसाद, विजय साह, कन्हैया प्रसाद, जगमोहन कुमार यादव, संतोष कुमार, रंजीत कुमार, मुन्ना प्रसदा, रामयादी प्रसाद, अजय कुमार सिंह आदि शामिल हैं. कर्मियों का कहना था कि प्रशिक्षण के दौरान फाॅर्म भरने में प्रशिक्षण देनेवालों के द्वारा विस्तृत जानकारी नहीं देने के कारण अधिकतर कर्मियों को मतदान से वंचित रहना पड़ गया. हालांकि प्रभारी पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता मो. उमैर, जिला कृषि पदाधिकारी केके झा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी संध्या सुरभि, कृष्णा राम आदि ने मतदानकर्मियों को समझा-बुझा कर अतिरिक्त मतदान की व्यवस्था का समय देने की बात कही. वहीं, निर्वाची पदाधिकारियों से दोबारा स्वीकृति प्राप्त कई मतदान कर्मियों ने त्रुटि सुधार कर मतदान करने का प्रयास किया तथा उन्हें सफलता भी मिली. जिला कोषागार परिसर व विभिन्न कोषांगों में भी होगी मतदान की व्यवस्था: डीएममतदान कार्य में लगे वैसे कर्मचारी, जो किसी कारणवश मतदान नहीं कर पाये हैं, उन्हें मतदान के लिए जिला कोषागार कार्यालय परिसर एवं परिवहन आदि कोषांगों में भी मतदान की व्यवस्था की जा रही है. डीएम दीपक आनंद के अनुसार, इन मतदान केंद्रों पर विभिन्न दलों के पोलिंग एजेंट भी रहेंगे. वहीं, मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें