हैमढ़ौरा : प्रजातंत्र में जनता मालिक है. आपने अब तक 35-40 वर्ष तक कांग्रेस को मौका दिया. इसके बाद 25 वर्षों तक लालू-नीतीश को मौका दिया. एक बार एनडीए को मौका दें. बिहार में विकास की दरिया बह जायेगी. उक्त बातें मढ़ौरा के बदरहियां हाइस्कूल के प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी लालबाबू राय के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहीं.
पूर्व से निर्धारित समय से लगभग चार घंटे देर से पहुंचे केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने कहा कि आज बिहार में रोजगार नहीं है. रोजगार के लिए बिहार के लोग दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है. बच्चों को पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है. पहले यही नीतीश जी कहा करते थे, आप हमारा साथ दें, हम रोजगार देंगे. कहां गया रोजगार. सभा को हम के सुपेंद्रनाथ चौधरी, शंभु प्रसाद सिंह आदि ने भी संबोधित किया.