दरियारपुर : प्रखंड क्षेत्र के सुतिहार स्थित खेल के मैदान में लोजपा सांसद चिराग पासवान ने चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 68 वर्ष बाद भी बिहार पिछड़ा है. यहां आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता जूझ रही है. इसके पीछे एक ही वजह है कि जो सरकार अब तक बिहार में बनी, उसमें किसी नेता ने ईमानदारी से काम नहीं किया. बिहार के मुखिया नीतीश कुमार से पूछिए कि मशरक में मिड डे मील कांड हुआ, वहां क्यों नहीं गये.
फारबिसगंज में मुसलमानों के साथ घटना हुई, वे वहां क्यों नहीं गये. नीतीश कुमार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसलिए आप मतदाताओं से कहना चाहता हूं कि नीतीश के होने या नहीं होने पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने वर्तमान विधायक व लोजपा प्रत्याशी छोटेलाल राय के पक्ष में वोट करने की अपील की. सभा की अध्यक्षता लोजपा के जिलाध्यक्ष विगन मांझी ने की. संचालन अर्जुन सिंह ने किया. उक्त मौके पर पवन सिंह, नागेंद्र शर्मा, कुमार अशोक, अवधेश राय, राजेश ओझा तथा चंदन सिंह यादव सहित अन्य लोग शामिल हुए.