छपरा (सदर) : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 104 मृत शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों का लाइसेंस जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दीपक आनंद ने रद्द कर दिया है. यह कार्रवाई उनके शस्त्र एवं अनुज्ञप्ति के सत्यापन के बाद की गयी है.
जिला पदाधिकारी के द्वारा डीपीआरओ बीके शुक्ला के माध्यम से जारी सूचना के अनुसार, एकमा में 16, मशरक में 14, भगवानबाजार में 10, पानापुर व तरैया में 8-8, दिघवारा, दरियापुर, बनियापुर में 6-6, मढ़ौरा में 7, अमनौर में 5, अवतार नगर में 4, परसा, इसुआपुर में 2-2 तथा मांझी, मकेर, डेरनी, डोरीगंज व दाउदपुर में 1-1 मृत अनुज्ञप्तिधारी का लाइसेंस रद्द किया गया.