15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदानकर्मियों का योगदान स्थल नर्धिारित

मतदानकर्मियों का योगदान स्थल निर्धारित विस चुनाव. 26 अक्तूबर को आठ बजे प्रात: संबंधित प्रखंड मुख्यालय में मतदानकर्मियों को करना होगा योगदान मतदानकर्मियों के आवासन, यातायात, भोजन व्यवस्था आदि के लिए विशेष निर्देश संवाददाता, छपरा (सदर)आगामी 28 अक्तूबर को होनेवाले मतदान के लिए मतदानकर्मियों का विधानसभावार योगदानस्थल तथा मॉडल स्थल डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी […]

मतदानकर्मियों का योगदान स्थल निर्धारित विस चुनाव. 26 अक्तूबर को आठ बजे प्रात: संबंधित प्रखंड मुख्यालय में मतदानकर्मियों को करना होगा योगदान मतदानकर्मियों के आवासन, यातायात, भोजन व्यवस्था आदि के लिए विशेष निर्देश संवाददाता, छपरा (सदर)आगामी 28 अक्तूबर को होनेवाले मतदान के लिए मतदानकर्मियों का विधानसभावार योगदानस्थल तथा मॉडल स्थल डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपक आनंद ने निर्धारित कर दिया है. सभी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में योगदान करनेवाले मतदानकर्मियों को 26 अक्तूबर को विधानसभावार निर्धारित किये गये मतदान स्थल पर योगदान देना होगा. विधानसभा ®®योगदान ®®®नोडल पदाधिकारी एकमा ®प्रखंड मुख्यालय ®बीडीओ एकमामांझी ®प्र. मुख्यालय, मांझी ®बीडीओ मांझीबनियापुर ® प्र. मुख्यालय, बनियापुर ®बीडीओ, बनियापुरतरैया ®®प्र. मुख्यालय, तरैया ®® बीडीओ तरैयामढौरा ®®प्र. मुख्यालय, मढ़ौरा ®बीडीओ मढ़ौराछपरा ®प्रखंड मुख्यालय, छपरा ®बीडीओ, छपरा सदरगड़खा ®प्र. मुख्यालय, गड़खा ®बीडीओ, गड़खाअमनौर ® प्रखंड मुख्यालय, अमनौर ®बीडीओ अमनौरपरसा ®®प्र. मुख्यालय, परसा ®®बीडीओ, परसासोनपुर ®प्र. मुख्यालय, सोनपुर ®बीडीओ, सोनपुरशहर मुख्यालय से रहेगी रिंग बस सेवाजिला मुख्यालय से पूर्वाह्न छह बजे से रात्रि आठ बजे तक सभी प्रखंड मुख्यालयों के लिए रिंग बस सेवा सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया है. रिंग बस सेवा के अंतर्गत शहर के भिखारी ठाकुर चौक तथा दारोगा राय चौक से संबंधित विधानसभा मुख्यालय तक बसों का परिचालन किया जायेगा. वहीं, पोलिंग पार्टी ने डिस्पैच करने के लिए प्रत्येक मुख्यालय प्रखंड पर एक स्थल निर्धारित किया है, जहां से मतदानकर्मी अपनी चुनाव सामग्री प्राप्त करेंगे. यदि प्रखंड के मतदान केंद्र दो विधानसभा क्षेत्रों में पड़ते हैं, तो मुख्यालय प्रखंड में बीडीओ एवं दूसरे विधानसभा क्षेत्र में अंचल अधिकारी कार्य करेंगे. संबंधित प्रखंडों में निर्वाची पदाधिकारी सारी व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे. इन प्रखंड मुख्यालयों के परिसरों से मिलेगी मतदान सामग्रीएकमा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान सामग्री एवं तृतीय प्रशिक्षण एवं योगदान का कार्य अलख नारायण सिंह उच्च विद्यालय, एकमा में होगा. मांझी विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मी योगदान, तृतीय प्रशिक्षण एवं सामग्री प्राप्ति दलन सिंह उच्च विद्यालय, मांझी से प्राप्त करेंगे. बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मिश्री लाल, धर्मनाथ प्रसाद विद्यालय, बनियापुर तथा तरैया विधानसभा क्षेत्रों के लिए योगदान एवं मतदान सामग्री मैक्डोनाल्ड उवि, देवरिया तरैया परिसर में, मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए पॉलीटेक्निक, मढ़ौरा में, छपरा विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री मोती जागेश्वरी आयुर्वेद कॉलेज परिसर, छपरा, गड़खा विधानसभा क्षेत्र के लिए वेदनारायण उच्च विद्यालय के परिसर तथा अमनौर विधानसभा क्षेत्र के लिए एचआर कॉलेज में कर्मचारियों के लिए योगदान, तृतीय प्रशिक्षण एवं सामग्री प्राप्ति स्थल बनाया गया है. परसा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभुनाथ महाविद्यालय, परसा तथा सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए एसपीएस स्कूल को योगदान की व्यवस्था की गयी है. मतदानकर्मियों के आवासन की व्यवस्था बीडीओ-सीओ के जिम्मेमतदानकर्मियों की संख्या का आकलन करते हुए बीडीओ, सीओ को उनके आवासन के लिए सभी सुविधाएं यथा बिछावन, पेयजल, शौचालय, आकस्मिक चिकित्सा, जेनेरेटर आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. वहीं, भुगतान के आधार पर महिला कर्मियों को खाने-पीने की दुकानें एवं सूखा राशन यथा सत्तू, चाय बिस्कुट का निर्देश संबंधित बीडीओ को दिया गया है. हेल्थ चेकअप काउंटर स्थापित करने का निर्देशडीएम ने बताया कि सिविल सर्जन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय में 25 अक्तूबर से पर्याप्त मात्रा में हेल्थ चेकअप काउंटर स्थापित करायेंगे, जहां डाॅक्टरों की टीम पारा मेडिकल स्टाफ के साथ पर्याप्त आवश्यक दवाओं के साथ उपस्थित रहेगी. मौसम को ध्यान में रखते हुए कर्मियों को बीमारी से बचाने के लिए आवश्यक दवा की उपलब्धता होगी व प्रखंड मुख्यालय में एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. उसकी जिम्मेवारी संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी की होगी. सभी बीडीओ सीओ, अधिकारी व थानाध्यक्ष 27 की संध्या पांच बजे तक मतदान दल के साथ अपने मतदान केंद्र पर पहुंच जाने की व्यवस्था करेंगे. साथ ही इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को देनी होगी. संबंधित दंडाधिकारी अपने साथ संबद्ध मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर संध्या आठ बजे तक मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों एवं पुलिस बल के पहुंचने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें