छपरा (सदर) : जिले में जेनेरिक दवाओं के नहीं मिलने, कहीं भी जेनरिक दुकानें दिखाई नहीं देने व दवा दुकानों पर नकली दवाओं की बिकने की काफी संख्या में शिकायतों पर डीएम दीपक आनंद ने बुधवार को नाराजगी जताते हुए औषधि नियंत्रक को जम कर फटकार लगायी. डीएम स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा समाहरणालय सभागार में कर रहे थे.
उन्होंने औषधि नियंत्रक से पूछा कि जिले में जेनेरिक दवाएं क्यों नहीं मिल रही हैं तथा जेनेरिक दवाओं की दुकानें क्यों नहीं हैं. इसके अलावा दवा दुकानों पर नकली दवाएं बिकने की काफी संख्या में मिल रहीं शिकायतों के विरुद्ध डीएम ने कार्रवाई की बात कहीं. इस दौरान औषधि नियंत्रक ने बताया कि जेनेरिक दवाओं के व्यवसाय के लिए उनके पास आवेदन प्राप्त नहीं हो रहे हैं. बैठक में उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि संबंधित कर्मियों के कुचक्र के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. ब्रांडेड कंपनी की दवाएं चार सौ रुपये में मिलती हैं, जबकि उसी कंपोजिशन की जेनेरिक दवा 30 से 40 रुपये में.