Advertisement
बाइक के साथ दो गिरफ्तार
भेल्दी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गयी छापेमारी कबाड़ी की दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्र में पार्ट्स बरामद भेल्दी (अमनौर) : स्थानीय पुलिस ने बासडीह एवं कोठिया गांव में छापेमारी कर दो चोरी की मोटरसाइकिल समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त सूचना के अनुसार थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला को यह गुप्त सूचना […]
भेल्दी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गयी छापेमारी
कबाड़ी की दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्र में पार्ट्स बरामद
भेल्दी (अमनौर) : स्थानीय पुलिस ने बासडीह एवं कोठिया गांव में छापेमारी कर दो चोरी की मोटरसाइकिल समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त सूचना के अनुसार थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला को यह गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी मुन्ना कुमार शर्मा चोरी की पल्सर बाइक बेचने की फिराक में है.
सूचना के बाद थानाध्यक्ष ने अपने नेतृत्व में एक टीम गठित कर अपराधी को पकड़ने के लिये जाल बिछाया और बाइक को खुद खरीदार बन मुन्ना कुमार शर्मा सरायबक्स हनुमान मंदिर के समीप बाइक खरीदने के लिए बुलाया.
जब अपराधी बाइक के साथ पहुंचा, तो बाइक के कागजात के जांच में पता चला कि बाइक चोरी की है, जो पूछताछ में पता चला कि बाइक सीवान की है. तब पुलिस ने मुन्ना कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिये थाने ले गयी. पूछताछ के दौरान अपराधी ने स्वीकारा कि बाइक चोरी की है और वह स्वयं बाइक चोरी कर बेचता है.
पुलिस द्वारा सख्ती के साथ पूछताछ में उसने बताया कि बाइक चोरी के कई मामलों में संलिप्त है. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर रविवार की रात स्थानीय पुलिस ने डेरनी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में रंधीर कुमार ठाकुर के घर छापेमारी कर अपराधी रंधीर समेत एक चोरी की बाइक जब्त की.
वहीं सोमवार को मुन्ना कुमार शर्मा के बांसडीह कबाड़ी की दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्र में अवैध बाइक का पार्टस बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि भेल्दी में बढ़ती चोरी की घटना के बाद पुलिस अब सक्रिय हो गयी है. दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement