Advertisement
अधूरा सड़क निर्माण व जलजमाव बनी समस्या
डाकबंगला रोड से एसडीओ आवास होते हुए राजेंद्र सरोवरवाली सड़क को जोड़नेवाली सड़क का हाल छपरा (सदर) : डाकबंगला रोड से सदर एसडीओ आवास होते राजेंद्र सरोवर मार्ग को जोड़नेवाली सड़क की स्थिति प्रशासनिक कार्यशैली के कारण राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गयी. प्रशासन द्वारा इस सड़क को बेहतर बनाना था. इसके लिए […]
डाकबंगला रोड से एसडीओ आवास होते हुए राजेंद्र सरोवरवाली सड़क को जोड़नेवाली सड़क का हाल
छपरा (सदर) : डाकबंगला रोड से सदर एसडीओ आवास होते राजेंद्र सरोवर मार्ग को जोड़नेवाली सड़क की स्थिति प्रशासनिक कार्यशैली के कारण राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गयी. प्रशासन द्वारा इस सड़क को बेहतर बनाना था. इसके लिए प्रशासन ने आधा दर्जन घरों से अतिक्रमण हटवा कर व एसडीओ आवास की बाउंड्री हटा कर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया था.
सड़क भी नहीं बनी, नाले का पानी होने लगा सड़कों पर जमा :प्रशासन द्वारा सदर एसडीओ आवास तक सड़क का निर्माण कराया गया. परंतु, शेष सड़क से अतिक्रमण हटाने का काम तीन माह बाद भी अधूरा रह गया. वहीं, प्रशासनिक कार्यशैली से इस मार्ग पर गड्ढे में तब्दील झीलनुमा सड़क राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. इस राह से गुजरनेवाले राहगीर आये दिन इस टूटी-फूटी व कीचड़युक्त पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. परंतु, न तो इस सड़क को बनवाने और न जलजमाव समाप्त कराने की ओर सोचने की जरूरत जनप्रतिनिधि व प्रशासन को है. ऐसी स्थिति में राहगीरों की समस्याएं लगातार बनी हुईं हैं.
डाकबंगला रोड से सदर एसडीओ आवास होते राजेंद्र सरोवरवाली सड़क जोड़नेवाली सड़क का अधूरा निर्माण कार्य पूरा कराने की व्यवस्था की जायेगी, जिससे राहगीरों को परेशानी नहीं हो.
विजय कुमार उपाध्याय
कार्यपालक पदाधिकारी, छपरा नगर पर्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement