Advertisement
विधायक की मां के श्राद्ध में पहुंचे सीएम
परसा : परसा के विधायक छोटेलाल राय की मां शिवरती देवी के श्रद्धकर्म में शामिल होने उनके पैतृक गांव बेलौर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह सोमवार को हेलीकॉप्टर से पहुंचे. हेलीकॉप्टर से उतरने के उपरांत हैलीपैड से लेकर विधायक के घर तक पैदल चल कर पहुंचे और दरवाजे […]
परसा : परसा के विधायक छोटेलाल राय की मां शिवरती देवी के श्रद्धकर्म में शामिल होने उनके पैतृक गांव बेलौर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह सोमवार को हेलीकॉप्टर से पहुंचे.
हेलीकॉप्टर से उतरने के उपरांत हैलीपैड से लेकर विधायक के घर तक पैदल चल कर पहुंचे और दरवाजे पर उनके मां के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन व्यक्त किया और आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की. इस दौरान विधायक छोटेलाल राय, बड़ेलाल राय, शोभनाथ राय, मेघनाथ राय, संजय राय, पिता रामप्रवेश राय मुख्यमंत्री का स्वागत किया. वहीं कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह, पूर्व सांसद लालबाबू राय, जदयू के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, उपसभापति सलीम परवेज, मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय, जदयू के वरिष्ठ नेता बैद्यनाथ सिंह विकल ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया.
वहीं विधायक छोटेलाल राय एवं अन्य परिजनों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री वहां बैठ कर लोगों से मिले भी और बातचीत की गयी. इस दौरान लोग क्षेत्र के राजनीति से जुड़े बातों को भी सुनने के लिए व्याकुल दिखे, लेकिन मुख्यमंत्री बिना कोई राजनीतिक बात किये आधा घंटा के बाद पटना के लिये रवाना हो गये. उनके साथ प्रधान सचिव जीएस गंगवार भी थे.
चाक-चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था : विधायक छोटेलाल राय के यहां श्रद्ध कर्म में मुख्यमंत्री के आने को लेकर प्रशासनिक तौर पर सुरक्षा की चाक -चौबंद व्यवस्था की गयी थी. चौक-चौराहों तथा बाजारों पर पुलिस बल तैनात किया गया था. कार्यक्रम में शामिल होने आये लोगों की सुरक्षा जांच भी की जा रही थी. सारण के डीएम दीपक आनंद समेत अन्य वरीय पदाधिकारी भी पहुंचे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement