छपरा (नगर) : वेतनमान की मांग को लेकर जिले में चल रहे नियोजित शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल व तालाबंदी का असर शुक्रवार को भी नजर आया. अधिकतर विद्यालयों में पठन-पाठन ठप रहा. वहीं नियोजित शिक्षक अपने-अपने क्षेत्र में घुम-घुम कर विद्यालयों को बंद करने का आहृवान करते नजर आये. इस क्रम में में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने बैनर तेल नियोजित शिक्षकों ने डीपीओ स्थापना व सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय में तालाबंदी कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.
संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने शिक्षकों से एक जुट रहने का आहृवान किया. इस मौके पर रवींद्र कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, राजीव सिंह, जयनंदन सिंह, सुमन कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह सहित 50 से अधिक शिक्षक उपस्थित थे. उधर बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई की बैठक प्रदेश अध्यक्ष रामाशंकर गिरि की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नियोजित शिक्षकों की मांगों को जायत बताते हुए सरकार से तुरंत वार्ता का आंदोलन समाप्त कराने की मांग की गयी.
बैठक में प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन, प्रदेश उपाध्यक्ष, उदय शंकर गुड्डू, सुनील तिवारी, शेख अहमद अली सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे. उधर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संध के अध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद यादव जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से गड़खा, दिघवारा, दरियापुर आदि प्रखंडों का दौरा कर शिक्षकों के आंदोलन को शत प्रतिशत सफल बताया.
इसुआपुर संवाददाता के अनुसार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के कार्यालय में सुरेंद्र राम की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सरकार के निर्णय का विरोध किया गया. मौके पर संजय कुमार सिंह, रंजीत कुमार, ममता कुमारी, संतोष महतो, मनोज राय, संतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ व माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने सोनपुर में विरोध प्रदर्शन किया.