Advertisement
जिले के आठ परीक्षा केंद्र बदले
छपरा (नगर) : मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए सारण जिले में निर्धारित कुछ परीक्षा केंद्रों पर क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों के होने की शिकायत पर परीक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारा जिले के आधा दर्जन विद्यालयों के परीक्षा केंद्र को बदल दिया गया है. मालूम हो कि डीइओ शिवेंद्र कुमार शर्मा द्वारा जिले के कुछ केंद्रों […]
छपरा (नगर) : मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए सारण जिले में निर्धारित कुछ परीक्षा केंद्रों पर क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों के होने की शिकायत पर परीक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारा जिले के आधा दर्जन विद्यालयों के परीक्षा केंद्र को बदल दिया गया है. मालूम हो कि डीइओ शिवेंद्र कुमार शर्मा द्वारा जिले के कुछ केंद्रों पर क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों के होने तथा इसमें परीक्षा संचालन में होनेवाली समस्याओं से समिति को अवगत कराया गया था.
डीइओ की शिकायत के मद्देनजर परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो (डॉ) लालकेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा सारण जिले के कुल आठ विद्यालयों के परीक्षा केंद्र को बदल कर उनके लिए नये परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिये गये हैं. डीइओ श्री शर्मा ने बताया कि संबंधित स्कूलों के छात्र नये केंद्रों पर निर्धारित समयानुसार परीक्षा देंगे. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों का पुराना एडमिट कार्ड ही मान्य रहेगा. वे उसी एडमिट कार्ड के आधार पर नये केंद्रों पर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement