Advertisement
बनियापुर में पत्नी की गोली मार हत्या
पत्नी को मोबाइल पर बात करते देख उग्र हो गया था पति पत्नी को किसी अन्य के साथ देर रात बात करते देख पति ने आवेश में आकर पत्नी की हत्या कर दी. पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का आचरण सही नहीं था. इस घटना से बनियापुर थाना क्षेत्र के कराह टोले रामकोला […]
पत्नी को मोबाइल पर बात करते देख उग्र हो गया था पति
पत्नी को किसी अन्य के साथ देर रात बात करते देख पति ने आवेश में आकर पत्नी की हत्या कर दी. पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का आचरण सही नहीं था. इस घटना से बनियापुर थाना क्षेत्र के कराह टोले रामकोला के लोग हतप्रभ हैं. वहीं इस मामले में मृतका के भाई ने पांच लाख रुपये की मांग को हत्या का कारण बताया.
बनियापुर :बुधवार की देर रात पत्नी को मोबाइल पर बात करता देख आक्रोशित पति ने पत्नी की गोली मार हत्या कर दी. घटना थाना क्षेत्र के कराह टोले रामकोला की है. पत्नी 30 वर्षीया भागीरथी देवी है. पुलिस ने हत्यारे पति चंद्रभूषण सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. पति का कहना है कि पत्नी उसकी उपेक्षा करती और अन्य मर्दो के साथ अवैध संबंध थे.
चंद्रभूषण सिंह व भागीरथी की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी.
शादी के थोड़े दिन बाद से ही पति-पत्नी के संबंध में खटास आ गयी और दोनों के बीच आये दिन बात-बात पर लड़ाई-झगड़ा व मारपीट होती रहती थी. पत्नी के व्यवहार से क्षुब्ध पति दिन भर शराब के नशे में धुत रहता था. बुधवार की देर रात पत्नी द्वारा मोबाइल पर दूसरे से बात करते देख पति-पत्नी में जम कर मारपीट हुई थी. इसके बाद पति ने पत्नी की बायीं कनपटी पर देशी कट्टेसे गोली मार हत्या कर दी. घटना के वक्त घर के अन्य परिजन नहीं थे. वे आवश्यक कार्य से अन्य जगह पर गये थे.
क्या कहना है हत्यारे पति का : घटना की बाबत जब हत्यारे पति से बात की गयी, तो उसने बताया कि उसकी पत्नी के कई अन्य पुरुषों से अवैध संबंध था. इसके लिए बार-बार मना किया जाता रहा, जिसके बावजूद कोई सुधार नहीं हो रहा था. पति की उपेक्षा एवं र्दुव्यवहार से मर्माहत हो आक्रोश में हत्या हो गयी.
मृतका के भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी : घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा निवासी व मृतका के भाई राजदेव सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करा कर उसके सास, ससुर व पति को नामजद किया है. उसने हत्या का कारण पांच लाख रुपये दहेज की मांग बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement