13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चोरों के लिए सेफ जोन बना है दिघवारा!

वाहन चोरी की घटनाओं में तेजी से वाहन मालिकों की मुश्किलें बढ़ीं दिघवारा : थाना अधीन क्षेत्र का इलाका वाहन चोरों के लिए सेफ जोन बन गया है. लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं से वाहन मालिकों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. वहीं वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं से पुलिस की नींद भी हराम […]

वाहन चोरी की घटनाओं में तेजी से वाहन मालिकों की मुश्किलें बढ़ीं
दिघवारा : थाना अधीन क्षेत्र का इलाका वाहन चोरों के लिए सेफ जोन बन गया है. लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं से वाहन मालिकों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. वहीं वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं से पुलिस की नींद भी हराम है. दिघवारा में ‘आंख बंद गाड़ी गायब’ का जुमला लोगों से सुना जा सकता है.
बोलेरो, पिकअप व बाइक को निशाना बनाते हैं चोर
पिछले कई महीनों के अंदर थाना क्षेत्रों में हुई वाहन चोरी की घटनाओं पर नजर डालने पर पता चलता है कि चोरों द्वारा मुख्यत: बोलेरो, पिकअप व बाइक को निशाना बनाया जाता है. मास्टर चाबी से चोर घटनाओं को अंजाम देकर चलते बनते हैं.
वाहन मालिकों की बढ़ गयी हैं मुश्किलें
वाहन चोरी की घटनाओं ने वाहन के चालकों समेत मालिकों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. घर के सामने खड़ी गाड़ी को भी गायब कर चोरों ने पुलिस के सामने चुनौती दी है. हालात ऐसे हैं कि भाड़े पर गयी गाड़ियां जब तक लौट कर वाहन मालिक के पास नहीं पहुंच जाती, तब तक वाहन मालिकों की सांस अटकी रहती है.
अंतरजिला गिरोह की सक्रियता से इनकार नहीं
सूत्र बताते हैं कि थाना अधीन क्षेत्रों में अंतरजिला वाहन गिरोह की सक्रियता है. गिरोह के सदस्य वाहनों पर निशाना साधे रहते हैं एवं मौका मिलते ही इन वाहनों को चुरा कर दूसरे जिलों में जाकर अच्छी रकम पर बेच देते हैं. बीते दिनों 15 फरवरी को पुराना शीतलपुर बाजार से प्रभु महतो की गायब बाइक को पुलिस ने मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र से बरामद किया था. जिसमें तीन वाहन चोर पकड़े गये थे. शीतलपुर की गाड़ी का मुजफ्फरपुर जिले से बरामद होना इस शक को पुख्ता करता है कि थाना अधीन क्षेत्रों में अंतरजिला वाहन चोर गिरोह की सक्रियता है.
नहीं मिल सका चोरी के बोलेरो का सुराग
बीते चार मार्च को थाना क्षेत्र के राइपट्टी निवासी मुरारी सिंह के घर के सामने लगी बोलेरो को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया. उक्त बोलेरो का सुराग पुलिस को अभी तक नहीं मिल सका है. हालांकि पुलिस का कहना है कि अनुसंधान त्वरित रफ्तार में जारी है. देखना है पुलिस बोलेरो का पता कब तक लगाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें