Advertisement
पेट्रोल पंप कर्मी से लूटपाट
रसूलपुर (एकमा) : थाना क्षेत्र के पकवा इनार स्थित शिव पार्वती पेट्रोल पंप से बीती रात्रि रंगदारी स्वरूप डीजल नहीं देने पर बोलेरो सवार हथियार बंद अपराधियों ने पंप कर्मियों से 40 हजार रुपये लूट लिये. इस संबंध में पंप प्रबंधक बनपुरा गांव निवासी मनीष कुमार ने असहनी पंचायत के बीडीसी सदस्य धनंजय पांडेय समेत […]
रसूलपुर (एकमा) : थाना क्षेत्र के पकवा इनार स्थित शिव पार्वती पेट्रोल पंप से बीती रात्रि रंगदारी स्वरूप डीजल नहीं देने पर बोलेरो सवार हथियार बंद अपराधियों ने पंप कर्मियों से 40 हजार रुपये लूट लिये. इस संबंध में पंप प्रबंधक बनपुरा गांव निवासी मनीष कुमार ने असहनी पंचायत के बीडीसी सदस्य धनंजय पांडेय समेत रामजी दूबे व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है.
प्रबंधक का कहना है कि दो हजार रुपये का डीजल प्रतिमाह नहीं देने पर पैसा लूट लिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
असामाजिक तत्वों ने घायल कर रुपये छीने
एकमा. देकुली गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के जई छपरा गांव निवासी रमेश कुमार यादव को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने के बाद उनके गले से सोने की चेन एवं पॉकेट से पांच हजार रुपये छीन लिये. पीड़ित द्वारा एकमा थाना में दो नामजद एवं चार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित रमेश कुमार यादव, चोरमा अपने फुआ को देखने गये थे, जहां पर लकवा बीमारी से ग्रसित उनके फुआ का इलाज चल रहा है. फुआ को देख कर वापस लौट कर अपने ससुराल भलुआ बुजुर्ग जा रहे थे, तभी देकुली गांव के समीप बलिंदर सिंह, अनिश सिंह एवं चार अज्ञात लोगों ने मारपीट कर गला से सोने का चेन तथा पांच हजार रुपया छिन कर भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement