Advertisement
तीन सौ युवकों को एनडीआरएफ का प्रशिक्षण
छपरा (सदर) : भूकंप एवं बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्यो के लिए एनडीआरएफ के माध्यम से अनुसूचित जाति के जीवकों के क्षमतावर्धन के लिए पांच दिवसीय तथा समुदाय के लोगों के लिए तीन दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण में विभाग के निर्देशों का अनुपालन नहीं करनेवाले कम-से-कम आठ प्रखंडों के सीओ को जिला आपदा कार्यालय […]
छपरा (सदर) : भूकंप एवं बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्यो के लिए एनडीआरएफ के माध्यम से अनुसूचित जाति के जीवकों के क्षमतावर्धन के लिए पांच दिवसीय तथा समुदाय के लोगों के लिए तीन दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण में विभाग के निर्देशों का अनुपालन नहीं करनेवाले कम-से-कम आठ प्रखंडों के सीओ को जिला आपदा कार्यालय में जिला आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी ने जवाब तलब किया है. साथ ही दो दिनों के अंदर पर्याप्त संख्या में अभ्यर्थियों की सूची भेजने का निर्देश दिया है.
18 तथा 23 से दो चरणों में प्रशिक्षण : भूकंप एवं बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्यो के लिए प्रत्येक प्रखंड से 10-10 अनुसूचित जाति के युवकों की सूची संबंधित सीओ को देनी थी, जिन्हें प्रशिक्षण दिया जा सके. परंतु उपरोक्त प्रखंडों के सीओ ने पर्याप्त संख्या में सूची नहीं भेजी. 18 से 22 फरवरी तक प्रथम चरण में 10 प्रखंडों के 100 प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें सदर, गड़खा, एकमा, रिविलगंज, बनियापुर, पानापुर, नगरा, मशरक, मकेर, अमनौर शामिल हैं. इसी प्रकार 23 से 27 फरवरी तक 100 युवकों का प्रशिक्षण दिया जाना है. इन प्रखंडों में मांझी लहलादपुर, जलालपुर, परसा, दरियापुर, तरैया, इसुआपुर, मढ़ौरा, सोनपुर एवं दिघवारा शामिल हैं. इन्हें एनडीआरएफ की टीम पांच दिनों तक आवासीय प्रशिक्षण दिया जाना है.
प्रतिदिन 100 रुपये प्रशिक्षण भत्ता : एनडीआरएफ का प्रशिक्षण लेनेवाले इन युवकों को यात्र व्यय के रूप में 150 रुपये, भोजन नाश्ता आदि मद में प्रतिदिन 150 रुपये तथा प्रति प्रशिक्षु प्रतिदिन 100 रुपये प्रशिक्षण भत्ता भी सरकार देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement