27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंट्रोलर ने किया निरीक्षण, मचा हड़कंप

छपरा (नगर) : जेपीविवि अंतर्गत पार्ट थ्री परीक्षा के नौवें दिन विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ देवांशु कुमार के द्वारा स्वयं परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण से परीक्षार्थियों में हड़कंप रहा. शुक्रवार को परीक्षा नियंत्रक ने प्रथम पाली की परीक्षा में राम जयपाल कॉलेज, जगदम कॉलेज, जेपीएम कॉलेज, पीसी सायंस कॉलेज, राम जयपाल महिला कॉलेज आदि […]

छपरा (नगर) : जेपीविवि अंतर्गत पार्ट थ्री परीक्षा के नौवें दिन विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ देवांशु कुमार के द्वारा स्वयं परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण से परीक्षार्थियों में हड़कंप रहा. शुक्रवार को परीक्षा नियंत्रक ने प्रथम पाली की परीक्षा में राम जयपाल कॉलेज, जगदम कॉलेज, जेपीएम कॉलेज, पीसी सायंस कॉलेज, राम जयपाल महिला कॉलेज आदि परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर संबंधित सीएस को दिशा निर्देश देते हुए हर हाल में कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन की बात कही.

उधर, पीसी साइंस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर डेढ़ घंटे में ही उत्तर पुस्तिका जमा करनेवाले परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं की तत्काल जांच कर समय के पहले कॉपी जमा करने की परीक्षा नियंत्रक द्वारा पड़ताल की गयी. वहीं परीक्षा नियंत्रक ने निर्धारित समय के पूर्व किसी भी हाल में परीक्षार्थियों से उत्तरपुस्तिका वापस नहीं लेने का निर्देश दिया.

* छात्र नेता को मिली उपाधि
शुक्रवार को राजेंद्र कॉलेज स्थित पीजी बिल्डिंग में छात्र नेता विशाल सिंह राठौर को पीएचडी के वाइवा के बाद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया. विशाल सिंह के शोध का टॉपिक स्वतंत्रता संग्राम में तिरहुत प्रमंडल के सारण एवं चंपारण के मध्म वर्ग के नेताओं की भूमिका था.

वाइवा के दौरान गया कॉलेज के शिक्षक डॉ एमएन सिन्हा जहां वाह्य परीक्षक के रूप में मौजूद थे, वहीं इस मौके पर इतिहास के विभागाध्यक्ष पीके वर्मा, गाइड डॉ हरिमोहन सिन्हा, सिंडिकेट सदस्य डॉ वैद्यनाथ सिंह, सीनेटर डॉ रामफेर, डॉ शैलेंद्र श्रीवास्तव, प्राचार्य राम अयोध्या सिंह, नप के पूर्व उपाध्यक्ष रामाकांत सिंह, राजेश चौहान, शोध छात्र चरण दास, रजनीश कुमार, कर्मचारी नेता हरिहर मोहन समेत अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे.

* 10 से होगी प्रैक्टिकल परीक्षा
स्नातक पार्ट थ्री की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 मई से संबंधित कॉलेजों में आयोजित की जायेगी. इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ देवांशु कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि ऑनर्स के थ्योरी पेपर की परीक्षा सात मई को समाप्त हो जायेगी. वहीं, आठ मई को कला संकाय तथा नौ मई को सायंस व कॉमर्स संकाय के परीक्षार्थियों के जीइएस के पेपर की परीक्षा ली जायेगी. उन्होंने कहा कि 10 मई से प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी कॉलेजों को निर्देश दे दिया गया है.

* कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन के लिए केंद्राधीक्षकों को दिया निर्देश
* निर्धारित समय से पूर्व नहीं ली जायेंगी उत्तरपुस्तिकाएं
* विश्वविद्यालय परिक्रमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें