गड़खा : गया था रोटी के लिए रुपये कमाने, लेकिन असमय ही काल के गाल में समा गया. मोहर्रमपुर गांव निवासी जमादार राय का 30 वर्षीय पुत्र संजय राय गुजरात के गांधीनगर मुद्रा में ट्रकचालक था. 20 अप्रैल को अपने साथी चालक के साथ ट्रक पर बैठ जा रहा था, तभी एक पानी के टैंकर से ट्रक टकरा जाने के कारण संजय समेत दो लोग बुरी तरह घायल हो गये. गंभीर अवस्था में संजय का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा था. एक मई की सुबह उसकी मौत हो गयी.
संजय के साथ भाई रामलखन एवं मामा भी रहते थे. उन लोगों ने बताया कि ट्रकमालिक के द्वारा कोई मदद नहीं की गयी. शव शुक्रवार के दिन मृतक के गांव मोहर्रमपुर पहुंचा. शव को देख परिवारवालों सहित सैकड़ों ग्रामीणों की आंखों में आंसू छलकने लगे. मृतक की पत्नी अनिता देवी, 10 वर्षीया पुत्री संध्या कुमारी, आठ वर्षीय रोशनी, पांच वर्षीय पुत्र सन्नी और एक वर्षीय पुत्र छोटू सहित बूढ़ी मां हीरा कुंवर की रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. अनिता चार बच्चों के भविष्य को देखते हुए चीत्कार मार कर मूच्र्छित हो जा रही है. पुत्र छोटू अभी अपने पिता को ठीक से पहचान नहीं पाया था कि उसके सर से पिता का साया उठ गया. घटना से आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर है.
* शव पहुंचते ही गांव में फैला मातम
* सड़क दुर्घटना में हुआ था घायल
* अपोली अस्पताल में चल रहा था इलाज