14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत

मढ़ौरा : सड़क पार कर रही सात वर्षीया एक बच्ची को पिकअप वैन ने कुचल दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बच्ची की मौत की खबर से ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सड़क को जाम कर दिया. उधर, दुर्घटना के बाद वाहन छोड़ भाग रहा चालक ग्रामीणों की गिरफ्त में आ गया, […]

मढ़ौरा : सड़क पार कर रही सात वर्षीया एक बच्ची को पिकअप वैन ने कुचल दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बच्ची की मौत की खबर से ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सड़क को जाम कर दिया.

उधर, दुर्घटना के बाद वाहन छोड़ भाग रहा चालक ग्रामीणों की गिरफ्त में आ गया, जिसे लोगों ने पीट कर अधमरा कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और चालक को अपने कब्जे में कर उपचार के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया. घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के शिवगंज भेल्दी रोड में टेहटी के समीप शुक्रवार की दोपहर हुई.

इसमें गुप्ती राय की सात वर्षीया पुत्री खुशी कुमारी को पिकअप संख्या बीआरओ0661/8353 के चालक मुजफ्फरपुर निवासी मनोज राय ने कुचल दिया और वाहन छोड़ कर भागने लगा, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. घटना एवं सड़क जाम की सूचना मिलते ही मढ़ौरा के सीओ अरविंद प्रसाद सिंह और मढ़ौरा थाने के एसआइ राजीव कुमार सिन्हा वहां पहुंचे.

पुलिस ने चालक समेत वाहन एवं शव को अपने कब्जे में लिया. दोनों अधिकारियों के समझाने-बुझाने तथा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 1500 तथा स्थानीय मुखिया द्वारा 1500 की राशि देने के साथ ही अन्य सरकारी सहायता का सीओ अरविंद कुमार द्वारा आश्वासन दिये जाने पर ग्रामीण शांत हुए. इसके बाद जाकर जाम हटा और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें