दाउदपुर(मांझी) : पूर्वोत्तर रेलवे के कोपा सम्हौता व दाउदपुर के बीच द बर्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बची पैसेंजर गाड़ी. घटना बुधवार की शाम 6:15 की है, जब छपरा-भटनी सवारी गाड़ी 55009 रेलखंड के बनवार ढाले के समीप पहुंची. वहां पर भयंकर हादसा टल गया. छपरा-भटनी पैसेंजर ट्रेन कोपा सम्हौता से दाउदपुर स्टेशन पहुंचने वाली थी.
Advertisement
द बर्निंग ट्रेन होने से बची छपरा-भटनी पैसेंजर ट्रेन
दाउदपुर(मांझी) : पूर्वोत्तर रेलवे के कोपा सम्हौता व दाउदपुर के बीच द बर्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बची पैसेंजर गाड़ी. घटना बुधवार की शाम 6:15 की है, जब छपरा-भटनी सवारी गाड़ी 55009 रेलखंड के बनवार ढाले के समीप पहुंची. वहां पर भयंकर हादसा टल गया. छपरा-भटनी पैसेंजर ट्रेन कोपा सम्हौता से दाउदपुर स्टेशन पहुंचने वाली […]
जैसे ही ट्रेन बनवार ढाले के समीप निर्माणाधीन फ्लाइओवर से गुजर रही थी तभी चल रहे ढलाई कार्य के दौरान गीला मेटेरियल अचानक भरभरा कर ट्रेन के इंजन पर गिरा, जिससे ऊपर से गुजरे 25000 वोल्ट इलेक्ट्रिक वायर पर गिरते मेटेरियल से जोरदार आवाज के साथ स्पार्क हुआ. इसके बाद ट्रेन के चालक व गार्ड बड़ी दुर्घटना से भयभीत हो गये. दोनों ने आपस में वाकीटाकी से संपर्क कर आनन-फानन में ट्रेन को तेजी लाकर दाउदपुर स्टेशन पर खड़ा किया, जहां करीब आधा घंटा तक परिचालन ठप रहा. घटना की जानकारी चालक ने स्टेशन मास्टर को देकर कंट्रोल को बताया.
उसके बाद क्षतिग्रस्त इंजन का निरीक्षण किया गया तो इंजन के आगे का शीशा गिट्टी से टूटा था. कंट्रोल को सारी जानकारी देने के बाद उक्त ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया. बताया जाता है कि बिजली तार के स्पार्क के बाद ट्रेन द बर्निंग होने से बाल-बाल बच गयी. सभी यात्री व डिब्बे सुरक्षित पाये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement