14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिकापुत्र दिव्यांशु रहा जिले का सेकेंड टॉपर

मकेर (सारण) : प्रखंड के राजेंद्र विद्या मंदिर प्लस टू स्कूल की शिक्षिका डॉ संगीता कुमारी तथा दरभंगा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक पद पर कार्यरत डॉ रामनरेश प्रसाद के पुत्र दिव्यांशु प्रशांत ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 86 प्रतिशत अंकों के साथ जिला स्तर पर द्वितीय स्थान लाने में सफलता हासिल की है. दिव्यांशु को […]

मकेर (सारण) : प्रखंड के राजेंद्र विद्या मंदिर प्लस टू स्कूल की शिक्षिका डॉ संगीता कुमारी तथा दरभंगा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक पद पर कार्यरत डॉ रामनरेश प्रसाद के पुत्र दिव्यांशु प्रशांत ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 86 प्रतिशत अंकों के साथ जिला स्तर पर द्वितीय स्थान लाने में सफलता हासिल की है.

दिव्यांशु को कुल 500 में से 430 अंक प्राप्त हुआ है. आइआइटी को अपना लक्ष्य बतानेवाले दिव्यांशु की माने, तो नियमित व प्लानिंग के तहत पढ़ाई की जाये, तो फिर किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किये जा सकते हैं.

अपनी सफलता का श्रेय जिला स्कूल, मुजफ्फरपुर में व्याख्याता के पद पर कार्यरत अपनी नानी डॉ आशा दास को देते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद व मम्मी-पापा तथा गुरुजनों का मार्गदर्शन उसे सदा अच्छा करने के लिए प्रेरित करता था. उधर, अपने नाती की सफलता से खुश डॉ आशा दास ने कहा कि उसे दिव्यांशु की कड़ी मेहनत पर पूरा भरोसा था.

वहीं, शिक्षिका डॉ संगीता कुमारी ने भी अपने पुत्र की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि वह जिस क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहेगा, पूरा परिवार उसे सहयोग करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें