Advertisement
सारण : प्रेमी संग मिलकर भाभी ने की देवर की गोली मार हत्या
भेल्दी (सारण) : भाभी ने अपने चचेरे देवर को मायके छोड़ने के बहाने से ले जाकर खरीदाहा के पास अपने प्रेमी के साथ मिल गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक भेल्दी थाने के बसौता निवासी राजदेव सिंह का पुत्र चंद्रशेखर सिंह बताया जाता है. घटना शनिवार की रात की है. रविवार की सुबह जैसे ही […]
भेल्दी (सारण) : भाभी ने अपने चचेरे देवर को मायके छोड़ने के बहाने से ले जाकर खरीदाहा के पास अपने प्रेमी के साथ मिल गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक भेल्दी थाने के बसौता निवासी राजदेव सिंह का पुत्र चंद्रशेखर सिंह बताया जाता है. घटना शनिवार की रात की है.
रविवार की सुबह जैसे ही पुलिस ने शव को खरीदाहा से बरामद कर थाने लायी कि उग्र लोगों ने शव को छपरा-रेवा एनएच 722 पर भेल्दी थाने के पास रखकर यातायात ठप कर दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित महिला की पिटाई करने के लिए थाने का घेराव कर दिया.
जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम चंद्रशेखर को चचेरी भाभी फूलवंती देवी बाइक से अपने मायके जाने के लिए भेल्दी बस पकड़वाने का जिद की. वहां साजिश के तहत भाभी ने अपने प्रेमी पटना निवासी फिरोज व अन्य छह लोगों के साथ मिलकर खरीदाहा में सुनसान स्थान पर गोली मारकर हत्या कर दी व अपराधियों द्वारा लूटने की सूचना पुलिस व घरवालों को दी. मगर सुबह होते ही सारा माजरा लोगों की समझ आ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement