छपरा : छपरा नगर निगम परिसर में वार्ड पार्षदों के बैठने के लिए भी जगह उपलब्ध नहीं होने से वार्ड पार्षद नाराज हो गये हैं. पार्षदों ने नगर आयुक्त को लेटर लिखकर वार्ड पार्षदों के लिए निगम परिसर में बैठने की व्यवस्था कराने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने हो कहा है. वार्ड 20 के पार्षद विकास कुमार सैनी ने लिखा है कि छपरा नगर निगम का चुनाव हुए लगभग दो साल पूरे होने वाले हैं. फिर भी पार्षदों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं हुई है.
Advertisement
निगम परिसर में पार्षदों के बैठने की नहीं हुई व्यवस्था
छपरा : छपरा नगर निगम परिसर में वार्ड पार्षदों के बैठने के लिए भी जगह उपलब्ध नहीं होने से वार्ड पार्षद नाराज हो गये हैं. पार्षदों ने नगर आयुक्त को लेटर लिखकर वार्ड पार्षदों के लिए निगम परिसर में बैठने की व्यवस्था कराने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने हो कहा है. वार्ड 20 […]
वार्ड पार्षदों का कहना है कि जब भी वह किसी कार्य के लिए नगर निगम में जाते हैं, तो उन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने नगर निगम की तुलना नगर पंचायत से कर डाली और बताया कि सोनपुर नगर पंचायत में बैठने की काफी अच्छी व्यवस्था है. लेकिन छपरा नगर निगम में उचित जगह होने के बाद भी हम लोगों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. आपको बता दें कि छपरा नगर निगम में 45 वार्ड पार्षद हैं.
हर दिन कोई-न-कोई पार्षद किसी-न-किसी काम के लिए नगर निगम परिसर में जाता है. लेकिन बैठने की जगह नहीं होने से पार्षद नाराज हो गये हैं. इसके अलावा उन्होंने बिहार सरकार के नगर विकास मंत्रालय में भी चिट्ठी लिखकर इसकी शिकायत की है. उन्होंने नगर विकास सचिव को खत लिख कर इसकी जानकारी दी है.
मेयर के कक्ष में बैठने को मजबूर हैं पार्षद : आपको बता दें कि जब भी वार्ड पार्षद नगर निगम में जाते हैं, तो उन्हें महापौर तथा उपमहापौर के कक्ष में बैठकर इंतजार करना पड़ता है. लेकिन जिस दिन महापौर या उपमहापौर कक्ष बंद रहता है, उस दिन सबसे ज्यादा समस्या होती है. पार्षदों की मांग है कि जल्द से जल्द पर नगर निगम परिसर में उनके लिए बैठने की व्यवस्था करायी जाये.
बोले नगर आयुक्त
वार्ड पार्षदों की समस्या का निदान कर लिया गया है. उनके बैठने के लिए निगम परिसर में एक कमरा अलग से ठीक कराया जा रहा है. कमरे में काम पूरा होते ही वार्ड पार्षदों को निगम में कमरा दे दिया जायेगा.
संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त, नगर निगम, छपरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement