10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना केंद्र पर रही चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

छपरा (सारण) : महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव की मतगणना के दौरान बुधवार को मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था रही. मतगणना केंद्र पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील रहा. काफी संख्या में अर्धसैनिक बलों, सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था. मतगणना केंद्र के अंदर वज्रगृह की छतों पर […]

छपरा (सारण) : महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव की मतगणना के दौरान बुधवार को मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था रही. मतगणना केंद्र पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील रहा. काफी संख्या में अर्धसैनिक बलों, सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था.

मतगणना केंद्र के अंदर वज्रगृह की छतों पर अर्धसैनिक बलों के जवान मुस्तैद रहे. मतगणना केंद्र के बगल से गुजरने वाली छपरा-मढ़ौरा पथ पर वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दिया गया था.

विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए मतगणना केंद्र के आसपास के क्षेत्रों में दप्रस की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी थी. मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. सुरक्षा व्यवस्था ऐसी रही कि परिंदा भी पर नहीं मार सके. काफी संख्या में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त थे.

* थानों को किया गया था सतर्क
मतगणना के दौरान और चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद शांति व्यवस्था बनाये रखने और सुरक्षा की दृष्टि से शहर के प्राय: सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे और जिले के सभी थानों को पहले ही सतर्क कर दिया गया था. शहर के थाना चौक, नगरपालिका चौक, साहेबगंज, मौना चौक, गांधी चौक, नेहरू चौक, दारोगा राय चौक, भगवान बाजार, साढ़ा ढाला, गुदरी, श्यामचक, ब्रह्मपुर पुल सहित दर्जनों स्थानों पर सशस्त्र पुलिस बल और लाठी पार्टी को तैनात किया गया था.

* सुबह से ही जुटे थे समर्थक
मतगणना केंद्र के आसपास चुनाव परिणाम की घोषणा होने तक गहमागहमी का माहौल रहा. दोनों पक्षों के समर्थक मतगणना केंद्र के पास सुबह से ही जुटे रहे. चुनाव परिणाम का जैसे ही रुझान आना शुरू हुआ, कार्यकर्ताओं में प्रतिक्रिया शुरू हो गयी. पहले राउंड में राजद प्रत्याशी के आगे होने की सूचना मिलते ही राजद समर्थकों का उमंग बढ़ गया. उत्साहित कार्यकर्ता अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी करने लगे.

प्रत्येक राउंड का रुझान ज्यों-जयों आया, त्यों-त्यों कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता गया और मतगणना केंद्र पर राजद तथा प्रभुनाथ समर्थकों की भीड़ बढ़ती गयी और ठीक इसी तरह जदयू-भाजपा गंठबंधन के प्रत्याशी पीके शाही के समर्थक वहां से खिसकते चले गये. शाही के समर्थकों में उदासी छा गयी.

* चौक-चौराहों पर मुस्तैद रहे सुरक्षाकर्मी
* मतगणना केंद्र के बाहर दिन भर रहा गहमागहमी का माहौल
* रुझान आते ही प्रभुनाथ समर्थकों का बढ़ा उत्साह, खिसकने लगे पीके शाही के समर्थक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें