Advertisement
सारण : सिलिंडर लाने जा रहे शिक्षक नेता को मारपीट कर किया घायल, पटना रेफर
मशरक : थाने से महज डेढ़ सौ गज की दूरी पर मशरक दुसाध टोली के पास बुधवार की सुबह बाइक से सिलिंडर लेकर गैस एजेंसी जा रहे शिक्षक नेता कुमार प्रमोद के साथ जमकर मारपीट की गयी. इस दौरान चाकूबाजी में महेश मांझी का 16 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार जख्मी हो गया. घटना के बाद […]
मशरक : थाने से महज डेढ़ सौ गज की दूरी पर मशरक दुसाध टोली के पास बुधवार की सुबह बाइक से सिलिंडर लेकर गैस एजेंसी जा रहे शिक्षक नेता कुमार प्रमोद के साथ जमकर मारपीट की गयी. इस दौरान चाकूबाजी में महेश मांझी का 16 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार जख्मी हो गया.
घटना के बाद दुसाध टोली के सैकड़ों लोगों द्वारा अस्पताल से लेकर सड़क तक जमकर हंगामा किया गया. अस्पताल पहुंचे सैकड़ों लोगों द्वारा इलाज के दौरान चिकित्सा प्रभारी चंद्रशेखर सिंह के साथ धक्का-मुक्की करते हुए ओपीडी का दरवाजा बाहर से बंद कर कुमार प्रमोद पर हमला किया गया. सूचना पर पहुंची मशरक पुलिस के सुरक्षा घेरे में गंभीर रूप से जख्मी प्रमोद को पीएमसीएच भेजा गया.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा हंगामा करते हुए दुसाध टोली के पास मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. थानाध्यक्ष रतनेश्वर कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ लोगों को समझने पहुंचे तो उन्हें प्रदर्शनकारियों के आक्रोश के कारण वापस होना पड़ा.
थोड़े ही देर में मुख्य मार्ग पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी. एसडीओ, डीएसपी मढ़ौरा धीरेंद्र प्रसाद साह इसुआपुर, पानापुर, तरैया, मढ़ौरा, बनियापुर सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस बल साथ घटनास्थल पहुंचे. प्रशासन के काफी मशक्कत पर करीब छह घंटे बाद यातायात बहाल हो सका. इस दौरान पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल रहा. जाम के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गयीं. बाजार में लोग हलकान रहे.
जानकारी के अनुसार, घटना का कारण दो रोज पूर्व प्रमोद सिंह की भतीजी की शादी में आये आॅर्केस्ट्रा में हुआ विवाद बताया जा रहा है. दुसाध टोली के युवकों द्वारा आॅर्केस्ट्रा में हंगामा किये जाने की जानकारी पुलिस को दी गयी थी. जानकारी हो कि एक सप्ताह पहले इसी स्थान पर एक पिकअप की चपेट में आने से एक बकरे की मौत होने के बाद पांच हजार रुपये दंड लिया गया था और सड़क जाम कर घंटों यातायात बाधित किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement