सारण : बिहार के सारण में पूर्वोत्तर रेलवे के दाउदपुर स्टेशन पर शनिवार की दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक युवक डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया. यह देख प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खड़े यात्री शोर मचा कर दौड़ने लगे. तत्काल गार्ड ने चालक को इसकी सूचना दी. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद जेसीबी से प्लेटफॉर्म तोड़ कर युवक को बाहर निकाला गया. सदर अस्पताल, छपरा में इलाज के बाद युवक को पटना रेफर कर दिया गया है.
घायल युवक गोपालगंज जिले के भोरे जगदौली निवासी राजेंद्र साह का पुत्र मुंशी साह है. स्टेशन अधीक्षक पीके राठौर ने बताया कि डाउन लिच्छवी 14006 लूप लाइन से पास कर रही थी, जिसकी गति धीमी थी. इसी क्रम में उस पर सवार युवक ने उतरने का प्रयास किया, तो घटना का शिकार हो गया. इस दौरान उक्त ट्रेन दाउदपुर स्टेशन पर 34 मिनट खड़ी रही. फंसे युवक को निकालने के बाद पुनः रेल परिचालन शुरू किया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक प्लेटफाॅर्म से घिसटता हुआ करीब 50 मीटर आगे जाकर 62सी ढाले के समीप ट्रेन के चक्के के नजदीक फंस गया था. लोगों व रेलकर्मी की सूझ-बूझ से युवक की जान बच गयी.