Samsatipur : मोरवा . डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी, एनईपी निदेशक हरिमोहन कुमार, डीपीओ अविनाश कुमार, पीओ रंजीत कुमार व अधीक्षण अभियंता अवध बिहारी प्रसाद ने सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के यती बाबा सूर्यपुर के खेल मैदान में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. पदाधिकारियों ने समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही अधिकारियों ने हर पंचायत में खेल को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहे सरकारी प्रयास की जानकारी दी. विदित हो कि मुखिया सुनील कुमार राय ने खेल मैदान में वॉलीबॉल, क्रिकेट सहित विभिन्न प्रकार के खेलों के लिए खेल मैदान का निर्माण कार्य किया जा रहा है. मौके पर पीओ रंजीत कुमार, मुखिया सुनील कुमार राय, पीटीए मनोज कुमार, रीतेश कुमार, चित्रलेखा कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है