Bihar/Samastipur News:विभूतिपुर (समस्तीपुर): बिहार में शराबबंदी के बीच पुलिस ने एक बार फिर अपना डंडा चलाया है. समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में पुलिस ने ”मिडनाइट ऑपरेशन” चलाते हुए भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष समेत 10 लोगों को धर दबोचा है. पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से इलाके के पियक्कड़ों और धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है. नेता जी की गिरफ्तारी के बाद सियारी पारा गर्म हो गया है. कई तरह के आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कई लोग नेताजी की गिरफ्तारी की खबर में चटखारे भी लेने लगे हैं. फिलहाल नशे के आदी लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
”सियासी नशे” में चूर थे पूर्व मंडल अध्यक्ष!
इस कार्रवाई में सबसे ज्यादा चर्चा भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवजीत कुमार उर्फ पिंटू की हो रही है. बताया जा रहा है कि ”नेताजी” नशे की हालत में शांति भंग कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. उनके साथ रणधीर कुमार गिरी, नीतीश कुमार और प्रमोद भगत जैसे कई अन्य लोग भी नशे में झूमते हुए पकड़े गए हैं.
पुलिस की ”सर्जिकल स्ट्राइक” के मुख्य बिंदु:
10 गिरफ्तारियां: एक ही रात में पुलिस ने नशेड़ियों और अपराधियों का ”स्कोर” बराबर कर दिया.शराब वाली ”चाची” जेल में:
सिंघिया घाट की अनीता देवी को 5 लीटर जहरीली देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, वो लंबे समय से इस ”जहरीले कारोबार” की मास्टरमाइंड थी.पुराने पापी भी नपे:
सिर्फ शराब ही नहीं, पुलिस ने पुराने कांडों में फरार चल रहे सुरेश राय, सुनील झा और महेश महतो को भी ढूंढ निकाला और सलाखों के पीछे भेज दिया.“बख्शा नहीं जाएगा कोई भी “
थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर विमल सिंह और विशाल प्रताप सिंह ने इस मिशन को अंजाम दिया. पुलिस का सीधा संदेश है— चाहे रसूखदार नेता हो या शातिर अपराधी, कानून तोड़ने वालों की जगह सिर्फ जेल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

