30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा रानी करेगी दरभंगा प्रमंडल का प्रतिनिधित्व

उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगसारा सरायरंजन की कक्षा 11वीं की छात्रा रानी कुमारी अपने मार्गदर्शक शिक्षक मनीष चन्द्र प्रसाद के मार्गदर्शन में प्रतिनिधित्व करेगी.

समस्तीपुर . राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना, श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र, पटना एवं सांयस फाॅर सोसायटी बिहार के सहयोग से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगसारा सरायरंजन की कक्षा 11वीं की छात्रा रानी कुमारी अपने मार्गदर्शक शिक्षक मनीष चन्द्र प्रसाद के मार्गदर्शन में प्रतिनिधित्व करेगी. वहीं जिला स्तरीय निबंध एवं लिखित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली उच्च माध्यमिक विद्यालय, दिघरा, पूसा की नवम कक्षा की छात्रा सताक्षी प्रभा अपने मार्गदर्शक शिक्षिका पल्लवी कुमारी एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय, विशनपुर बथुआ, पूसा की कक्षा 11वीं की छात्रा मुस्कान कुमारी अपने मार्गदर्शक शिक्षिका नूतन सिन्हा के साथ प्रतिभागिता करेंगी. उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगसारा सरायरंजन के जीव विज्ञान के विद्यालय अध्यापक व प्रतिभागी रानी कुमारी के मार्गदर्शक शिक्षक मनीषचन्द्र प्रसाद ने बताया कि वक्तृत्व प्रतियोगिता, किसी दिये गये विषय पर भाषण देने का आयोजन है. इसका मकसद, स्पष्टता, आत्मविश्वास, और प्रभावी भाषा का इस्तेमाल करके भाषण देना होता है. इस प्रतियोगिता में, प्रतिभागियों को कई मानदंडों पर आंका जाता है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान मानवेंद्र कुमार राय, संभाग प्रभारी अर्जुन कुमार, कार्यक्रम सहायक मो. शफीक, उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगसारा, सरायरंजन के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार शर्मा, शिक्षक मनीष चन्द्र प्रसाद, श्रीकांत कुमार, रंजना कुमारी, प्रियंका कुमारी, स्नेहा कुमारी, अनामिका दीक्षित, अमर कुमार महतो, नीरज कुमार झा, उच्च माध्यमिक विद्यालय, दिघरा, पूसा के प्रधानाध्यापक मंडल राय, शिक्षक मुकेश कुमार मृदुल, उच्च माध्यमिक विद्यालय, विशनपुर बथुआ, पूसा के प्रधानाध्यापक बिन्देश्वर साह ने सभी प्रतिभागियों से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने की अपेक्षा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें