शाहपुर पटोरी: पटोरी पुलिस ने पटोरी बाजार के गोला रोड स्थित विनय सिंह के घर में हुई चोरी की घटना के साथ बाजार स्थित एक दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है. उक्त दोनों चोरी की घटना को लेकर विनय सिंह और दुकानदार प्रिंस कुमार द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया था. उक्त मामले को लेकर पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर फटीकवाड़ा गांव से एक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर पुलिस ने एक सोना दुकानदार को भी हिरासत में लिया है. गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर पुलिस अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मामले की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि हरपुर फटीकवाड़ा निवासी इंदल सहनी का पुत्र कुंदन कुमार को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था, गिरफ्तार चोर के पास से चोरी किया हुआ मोबाइल बरामद किया गया है. उक्त चोर चोरी के समय सीसीटीवी में जो कपड़ा पहने हुए दिखा था, वह कपड़ा भी बरामद किया गया है. उक्त चोर ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने चोरी किये हुये जेवरात दलसिंहसराय के जेवर दुकानदार के यहां बेचा था. चोर के निशानदेही पर पुलिस ने दलसिंहसराय के जेवर दुकानदार शंकर प्रसाद साह के पुत्र सोनू कुमार को भी गिरफ्तार किया है. ज्ञात हो कि 2 जनवरी को एक घर में एवं पटोरी बाजार स्थित एक दुकान में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें लाखों के जेवरात, नगद समेत कई अन्य सामान की चोरी चोरों द्वारा कर ली गई थी, जिसका थाना अध्यक्ष ने खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि सभी चोरों को चिन्हित कर लिया गया है. शेष चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है