20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Acts of a cruel mother: कल्याणपुर में मां ने तीन बच्चों को कुएं फेंक कर मार डाला, लफुआ से आहत थी पत्नी

चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर ठहरा गांव में शनिवार की रात पति के नशापान से आहत पत्नी ने अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंक कर मार डाला.

कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर ठहरा गांव में शनिवार की रात पति के नशापान से आहत पत्नी ने अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंक कर मार डाला. घटना के बाद महिला खुद पति के पास पहुंच कर बच्चों के अपहरण की बात कही. इसके बाद पति ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने श्वान दस्ते की मदद से रविवार को तीनों बच्चों का शव कुएं से बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में मृत बच्चों की मां सीमा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. मृत बच्चे ठहरा गांव निवासी चंदन कुमार महथा उर्फ लफुआ के 6 वर्षीय पुत्र तरुण कुमार, 4 वर्षीया पुत्री तानिया व 2 वर्षीय पुत्र तनीष हैं. घटना के संबंध में ग्रामीणों का बताना है कि चंदन का अपनी पत्नी सीमा देवी से नशापान को लेकर अक्सर विवाद हुआ करता था.

– श्वान दस्ते की मदद से पुलिस ने शव को किया बरामद

घटना के दिन भी दंपती के बीच विवाद हुआ था. चंदन ने बताया कि शनिवार को उसने पुरानी ई-रिक्शा बेचकर कल्याणपुर चौक से नयी ई-रिक्शा खरीद कर घर आया. बच्चों ने पिता से घुमाने के लिए कहा. इसके बाद तीनों बच्चों के साथ वह पहले पूसा गया. वहां से लौटने के क्रम में कल्याणपुर चौक के लिए तीन सवारी मिल गये, जिसे कल्याणपुर छोड़ने के बाद वे खाना खाकर ही घर लौटे. इसके बाद सोने चले गये. बच्चे भी उसके पास ही सो रहे थे. रात करीब एक बजे पत्नी ने आकर पूछा कि बच्चे जो उसके पास सो रहे थे वे कहां हैं. पत्नी द्वारा अपहरण की आशंका जताने पर उसने चकमेहसी थानाध्यक्ष संतोष यादव को सूचना दी.

– घटना को अंजाम देने के बाद खुद पति से बच्चों के अपहरण की कही बात

पुलिस रातभर बच्चों की खोज करती रही. परंतु सफलता नहीं मिली. इसके बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विजय महतो ने मामले की छानबीन की. श्वान दस्ते को बुलाया कर जांच शुरू करायी. पुलिस का बताना है कि कुत्ता घर से निकलने के बाद पास के ही कुआं की ओर चला गया.

पति के नशापान करने से आहत रहती थी महिला

चौकीदार एवं पुलिस पदाधिकारी ने जब कुआं में देखा तो बच्चों के हाथ दिखाई दिये. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से कुआं से एक-एक कर तीनों शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

होगी कड़ी कार्रवाई : डीएसपी टू

डीएसपी टू विजय महतो का बताना है कि शव बरामद कर पुलिस की टीम अनुसंधान में जुटी है. दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. मृत बच्चों की मां को पुलिस ने संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel