उजियारपुर. थाना क्षेत्र की चांदचौर मध्य पंचायत स्थित अलकतरा गोदाम के समीप शनिवार की संध्या करीब साढ़े छह बजे एक बाइक सवार युवक की मौत तेल टैंकर की ठोकर लगने से हो गई. जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान बेलारी गांव निवासी परिमल झा का पुत्र राघव कुमार (28) के रूप में की गई है. जबकि जख्मी युवक दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के असीनचक निवासी उमेश कुंवर का पुत्र चंदन कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि राघव (मृतक) अपने साला के साथ बाइक पर सवार होकर असीनचक गांव जा रहा था. इसी बीच चांदचौर मध्य गांव स्थित एनएच 28 से गुजरते वक्त एक बस और तेल टैंकर ओवरटेक करते वक्त बाइक सवार को चपेट में ले लिया. जिससे राघव कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गया. जबकि बाइक पर बैठा चंदन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय पंचायत समिति सदस्य हरिबल्लभ प्रसाद एवं अन्य ग्रामीणों ने मिलकर जख्मी युवक को इलाज क लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं जानकारी मिलने पर उजियारपुर थाना के एसआई राजीव रंजन कुमार ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना की खबर मिलते ही मृतक के स्वजनों में क्रंदन और चीत्कार गूंजने लगी. घटना के बाद बस और टैंकर फरार हो गया. घटना के कारण एनएच 28 पर करीब एक घंटे यातायात बाधित रही. वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर-रोसड़ा एसएच 55 पर डिहुली गांव के पास एक अनियंत्रित ऑल्टो कार ने एक बुजुर्ग को ठोकर मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी बुजुर्ग स्थानीय मकसूदन सिंह बताया गया है. घटना के बाद ऑल्टो कार पर सवार सभी लोग फरार हो गये. मौके पर अंगारघाट पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. जख्मी का इलाज स्थानीय क्लिनिक में कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है