खुलासा. खगड़िया के हाजीपुर मोहल्ले में छापा
Advertisement
अंतरिजला मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़
खुलासा. खगड़िया के हाजीपुर मोहल्ले में छापा एक गिरफ्तार, चोरी का दो मोबाइल भी बरामद गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी समस्तीपुर : जीआरपी ने ट्रेनों में यात्रियों की मोबाइल चोरी करने वाले अंतर जिला मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए खगड़िया के हाजीपुर मोहल्ले में छापेमारी की. इस दौरान […]
एक गिरफ्तार, चोरी का दो मोबाइल भी बरामद
गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी
समस्तीपुर : जीआरपी ने ट्रेनों में यात्रियों की मोबाइल चोरी करने वाले अंतर जिला मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए खगड़िया के हाजीपुर मोहल्ले में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने छोटू कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है. हालांकि गिरोह का सरगना गिरफ्त में नहीं आया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार चोर के पास से गत 6 अप्रैल को जयपुर -कामख्या एक्सप्रेस की एसी बोगी से चोरी गई मोबाइल के अलावा नवंबर माह में रक्सौल -हैदराबाद ट्रेन की एसी बोगी से चोरी गई मोबाइल बरामद की गई है.
जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ट्रेनों में वैंडिंग का काम करता है. और मौका पाकर यात्रियों की मोबाइल आदि चुरा लेता है. इसके गिरोह में आधा दर्जन से अधिक सदस्य है. सभी खगडि़या में भाड़े के मकान में रहते हैं. पुलिस के अनुसार छोटू ट्रेनों में चुराई गई मोबाइल को बाजार में कम दामों पर खपाता है. वह पिछले छह सात सालों से इस धंधे मे लिप्त है. पुलिस के अनुसार इससे पूर्व छोटू बेगूसराय जीआरपी द्वारा चोरी के मामले में जेल जा चुका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को यह सफलता वैज्ञानिक अनुसंधान से मिली है. बरामद मोबाइल में गिरफ्तार चोर की मां के नाम का सिम बरामद हुआ है.
जननायक एक्सप्रेस में मिले बेहोश यात्री की पहचान : जननायक एक्सप्रेस ट्रेन में मिले बेहोश यात्री की पहचान मोतिहारी जिले के पहाड़पुर थाने के बरतौलिया गांव के लाल बाबू भगत के रूम में की गई है. होश आने के बाद इसे परिजन ले गए. पुलिस केअनुसार रास्ते में किसी यात्री ने ठंडा पीने को दिया था. ठंडा पीने के बाद वह बेहोश हो गए. उनका सारा सामान भी नहीं है. वह परदेश से कमा कर मोतिहारी लौट रहा था. होश आया तो वह अपने को समस्तीपुर सदर अस्पताल में पाया.
जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि यात्री पूर्ण होश में नहीं था जिस कारण उसका बयान नहीं हो पाया है. यात्री का बयान बाद में होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement