मुजफ्फरपुर-सुगौली-वाल्मीकिनगर रेलखंड के सर्वे को मिले दो लाख
Advertisement
रेलखंड का होगा दोहरीकरण
मुजफ्फरपुर-सुगौली-वाल्मीकिनगर रेलखंड के सर्वे को मिले दो लाख समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर-सुगौली व सुगौली-वाल्मीकिनगर रेलखंड के दोहरीकरण का रास्ता साफ हो गया है. रेलवे मंत्रालय ने कार्य योजना को हरी झंडी दे दी है. साथ सर्वे कराने का निर्देश दिया है. सर्वे कार्य के लिए मंडल को दो लाख रुपये का आवंटन […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर-सुगौली व सुगौली-वाल्मीकिनगर रेलखंड के दोहरीकरण का रास्ता साफ हो गया है. रेलवे मंत्रालय ने कार्य योजना को हरी झंडी दे दी है. साथ सर्वे कराने का निर्देश दिया है. सर्वे कार्य के लिए मंडल को दो लाख रुपये का आवंटन भी मिला है. उधर, रेलवे मंत्रालय की मंजूरी मिलते ही मंडल प्रशासन ने सर्वे कार्य की कवायद तेज कर दी है.
रेलवे सूत्रों ने बताया कि मंडल के मुजफ्फरपुर-सुगौली रेल खंड पर 106 किलोमीटर में दोहरीकरण का कार्य होगा. इस कार्य पर करीब 732 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
रेलवे बोर्ड ने सर्वे कार्य के लिए एक लाख रुपये उपलब्ध कराया है. इसी तरह मंडल के सुगौली-वाल्मीकिनगर रेल खंड के 109.7 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरी की मंजूरी मिली है. इस खंड के सर्वे कार्य के लिए मंत्रालय ने एक लाख रुपये उपलब्ध कराया है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि सब ठीक-ठाक रहा तो दोनों खंड पर अगले महीने से सर्वे का कार्य शुरू हो जायेगा. सूत्रो ने बताया कि सर्वे की रिपोर्ट ठीक रही तो नक्सा बनाकर खंड के दोहरीकरण का कार्य शुरू किया जायेगा.
सिंगल लाइन के कारण लेट होती हैं ट्रेनें. दोनों खंड पर लाइन सिंगल रहने के कारण इस खंड पर चलने वाली ट्रेनों अधिकतर लेट लतीफ चलती है. इससे सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी उस समय होती है जब किसी स्टेशन पर ट्रेन को रोकर दूसरी ट्रेन को निकाला जाता है. दोहरीकरण के बाद क्रॉसिंग के झंझट से यात्रियों को मुक्ति मिलेगी.
रेलवे मंत्रालय ने कार्य योजना को दी मंजूरी, मंडल प्रशासन शुरू करेगा सर्वे कार्य
दो खंडों में पूरी होगी योजना
मुजफ्फरपुर-सुगौली व सुगौली- वाल्मीकिनगर के लिए अगल-अलग बनी कार्य योजना
दोनों योजना पर खर्च होगा 1476 करोड़
समस्तीपुर-दरभंगा के लिए मिले 45 करोड़ रुपये
मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा 38 किलोमीटर रेलवे लाइन दोहरी कारण के लिए रेलवे मंत्रालय ने 45 करोड़ रुपये का आवंटन दिया है. 380 करोड़ की इस योजना को जल्द पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं.
बोले अधिकारी
रेलवे मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी है. जल्द ही सर्वे का कार्य शुरू किया जायेगा.
सुधांशु शर्मा, डीआरएम, समस्तीपुर
दर्ज करायी प्राथमिकी
विभूतिपुर : समर्था स्थित चेनपुर की सीमा देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अपने देवर राजकुमार भगत को आरोपित किया है. वहीं हसनपुर गांव के संजीव कुमार सिंह ने रंगदारी मांगने व मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उधर, गांव के ही माला देवी अपनी ज़मीन में मिट्टी भरवा रही थी इसको लेकर उससे मारपीट की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement