मंडल में नक्सली अलर्ट. आरपीएसएफ ने शुरू की ट्रैक पेट्रोलिंग
Advertisement
ट्रेनों में भी बढ़ायी गयी फोर्स
मंडल में नक्सली अलर्ट. आरपीएसएफ ने शुरू की ट्रैक पेट्रोलिंग मंडल के विभिन्न पोस्ट को भेजे गये फोर्स : मंडल सुरक्षा आयुक्त समस्तीपुर : मंडल में नक्सली अलर्ट को देखते हुए आरपीएसएफ के जवानों ने रविवार को विभिन्न रेल खंडों पर ट्रैक पेट्रोलिंग शुरू की. इसके अलावा मंडल से खुलने वाली विभिन्न ट्रेनों में भी […]
मंडल के विभिन्न पोस्ट को भेजे गये फोर्स : मंडल सुरक्षा आयुक्त
समस्तीपुर : मंडल में नक्सली अलर्ट को देखते हुए आरपीएसएफ के जवानों ने रविवार को विभिन्न रेल खंडों पर ट्रैक पेट्रोलिंग शुरू की. इसके अलावा मंडल से खुलने वाली विभिन्न ट्रेनों में भी गश्त बढ़ा दी गई है. रेलवे यार्ड व स्टेशनों पर भी अतिरिक्त जवानों को लगाया गया है.
मंडल के साइड आरपीएफ पोस्टों पर भी आरपीएसएफ के जवानों को भेज दिया गया है. मंडल मुख्यालय में दोपहर आरपीएसएफ के जवानों ने समस्तीपुर व रोसड़ा रेल खंड पर पैदल ट्रैक पेट्रोलिंग की.
उधर, मंडल सुरक्षा आयुक्त वीके पंडित ने बताया कि गर्मी की छुट्टी शुरू होने वाली है. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. मंडल के कई स्टेशन व रेलवे खंड पूर्व से नक्सल प्रभावित हैं.
इसको देखते हुए रेलवे ट्रैक आदि की सुरक्षा बढ़ायी गयी है. उन्होंने कहा कि मुख्यालय से मंडल को कुछ आरपीएसएफ के जवान मिले हैं. जिन्हें मंडल के रक्सौल, मोतिहारी, नरकटियागंज, दरभंगा, बनमंखी, सहरसा आदि पोस्टों पर तैनात किया जा रहा है. ताकि जरूरत पड़ने पर वह तुरंत मौके पर पहुंच सकें. मंडल सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि इन दिनों ट्रेनों में चेनपुलिंग की घटनाएं बढ़ गई है. जिससे ट्रेनें लेट हो रही है.
इसको देखते हुए विभिन्न ट्रेनों में आरपीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है.ताकि चेनपुलिंग की घटनाओं को रोका जा सके. इसके अलावा जवानों को टिकट चेकिंग में भी टीटीइ के सहयोग में लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement