निकली भव्य शोभायात्रा
Advertisement
निकली भव्य शोभायात्रा
निकली भव्य शोभायात्रा आस्था. श्रीश्री 108 श्रीरूद्र महायज्ञ से दियारांचल हुआ भक्तिमय शोभा यात्रियों को क्षीर भोजन का कराया गया रसास्वादन मोहनपुर : गंगा नदी के गोद में बसी हरदापुर गांव में हो रहे 11 दिवसीय श्री श्री 108 श्री रूद्र महायज्ञ को लेकर रविवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी़ 151 कुंवारी कन्याओं व […]
आस्था. श्रीश्री 108 श्रीरूद्र महायज्ञ से दियारांचल हुआ भक्तिमय
शोभा यात्रियों को क्षीर भोजन का कराया गया रसास्वादन
मोहनपुर : गंगा नदी के गोद में बसी हरदापुर गांव में हो रहे 11 दिवसीय श्री श्री 108 श्री रूद्र महायज्ञ को लेकर रविवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी़ 151 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर ईश्वर का नाम का जयकारा लगाते हुए यज्ञ स्थल से गांव की परिक्रमा बैंडबाजा के साथ करती हुई गंगा तट पर पहुंची़ पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच पवित्र गंगाजल भरने के बाद यज्ञ स्थल की ओर लौट आयी़ यज्ञ स्थल पर लाल बाबा के नेतृत्व में विद्वान पंडित के वैदिकमंत्रों के बीच यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित किया गया़ शोभा यात्रियों को क्षीर भोजन का रसास्वादन कराया गया़ वैदिक मंत्रों व प्रभु नाम की जयकारा से पूरा दियारांचल भक्तिमय हो गया था़
बच्चे से लेकर बुढ़े तक भक्तिरस में गोता लगा रहे थे़ यज्ञ का उद्धाटन स्थानीय विधायक एज्या यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया़ जहां विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रों के द्वारा प्रत्येक दिन पूरा गांव मंत्रों से गूंजयमान होगा तथा शाम में श्रीधाम वृंदावन से आयी रासलीला मंडली द्वारा दृश्यावलोकन भी करेंगे़ यज्ञाचार्य के रूप में पंडित लालबाबा की भूमिका होगी़ मौके पर राजद प्रदेश महासचिव अशोक राय, अध्यक्ष राजेश्वर राय, सचिव प्रमोद राय, निर्वतमान प्रमुख दिलीप राय, पूर्व मुखिया अरविन्द कुमार राय उर्फ डोमन राय, सुरेन्द्र राय, मनोज कुमार राय, जगदीप राय, जदयू नेता राकेश राय, अमन कुमार सुमन, रणवीर कुमार राय, अवधेश राय, राजेश राय मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement