शहर के गुदरी स्थित जर्दा मंडी में सोमवार की देर रात हुई घटना
Advertisement
दुल्हन के रिसेप्शन में पहुंचीं महिलाओं को पीटा, हंगामा
शहर के गुदरी स्थित जर्दा मंडी में सोमवार की देर रात हुई घटना तीन महिला समेत चार लोग हुए जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती नगर थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को किया शांत समस्तीपुर : शादी के मौके पर पिटाई से खार खाये बारातियों ने सोमवार की रात रिसेप्शन पर पहुंची […]
तीन महिला समेत चार लोग हुए जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती
नगर थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को किया शांत
समस्तीपुर : शादी के मौके पर पिटाई से खार खाये बारातियों ने सोमवार की रात रिसेप्शन पर पहुंची दुल्हन की महिला संबंधियों को पीटकर हिसाब चुकता कर लिया. घायल महिलाओं ने सदर अस्पताल में इलाज कराया. पुलिस को बयान दर्ज करा वापस हाजीपुर लौट गयी है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. शहर के गुदरी बाजार स्थित जर्दा मंडी में हुई इस घटना की चर्चा दिन भर आम रही. बताया गया है कि गुदरी निवासी अमित कुमार की शादी हाजीपुर में हुई थी. लड़की पक्ष के लोगों की मानें तो शादी के दिन बारातियों के साथ सराती पक्ष का किसी बात को लेकर झड़प हो गया था. दुल्हन के ससुराल आने पर सोमवार की रात रिसेपशन पार्टी आयोजित की गयी थी.
गाड़ी से उतार कर पीटा : रिसेप्शन पार्टी से लौटने के क्रम में गुदरी मोड़ पर स्थित हनुमान मंदिर के समीप कुछ युवकों ने दुल्हन के संबंधियों की गाड़ी रोक ली और भोला के साथ बारात में हुई घटना को लेकर गाड़ी से उतार उतार कर पिटाई शुरू कर दी. भोला को बचाने के लिए सामने आयी महिलाओं की भी इन युवकों ने जमकर पिटाई कर दी. जिसमें भोला के साथ साथ किरण कुमारी, गोला कुमारी, रीना कुमारी घायल हो गयी. सभी जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दारु के नशे में दो धराये : पुलिस बल के साथ पहुंचे सब इंस्पेक्टर शिवनाथ शर्मा ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत किया. पुलिस ने रितेश कुमार एवं छोटू कुमार को दारु के नशे में हिरासत में लिया है. घायल भोला कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है इसमें विक्की साह, श्रवण बिहारी, सतीश बिहारी सहित पांच को नामजद किया गया है.
कहते हैं थानाध्यक्ष : नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि दोनों मामले में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं दारु के नशे में मारपीट करते हुए पकड़े गये युवकों के खिलाफ एसआइ शिवनाथ शर्मा की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर युवकों को जेल भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement