आय. विज्ञापन आय में लगभग हजार गुनी हुई बढ़ोतरी
Advertisement
रेलयात्री आय में वृद्धि मालभाड़ा हुआ धड़ाम
आय. विज्ञापन आय में लगभग हजार गुनी हुई बढ़ोतरी यात्रियों की संख्या में हुई मामूली वृद्धि यात्री आय करीब 10 प्रतिशत बढ़ी समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलमंडल के पार्सल से लोगों का विश्वास डगमगाने लगा है. लोग अपने सामानों को रेलवे की बजाय दूसरे विकल्पों से मंजिल तक पहुंचाने लगे हैं. जिसका असर माल भाड़ा पर […]
यात्रियों की संख्या में हुई मामूली वृद्धि
यात्री आय करीब 10 प्रतिशत बढ़ी
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलमंडल के पार्सल से लोगों का विश्वास डगमगाने लगा है. लोग अपने सामानों को रेलवे की बजाय दूसरे विकल्पों से मंजिल तक पहुंचाने लगे हैं. जिसका असर माल भाड़ा पर पड़ा है. हालांकि यात्री आय में करीब 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
वहीं यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. माल भाड़े में कमी के पीछे अधिकारियों का कहना है कि गत वर्ष उत्तर बिहार में मक्के की अच्छी पैदावार नहीं हुई. मंडल के हसनपुर रोड, मानसी,सहरसा आदि स्टेशनों से सैकड़ों वैगन मक्का देश के अन्य हिस्सों में भेजे जाते हैं. इसमें गिरावट देखा गया है.
वित्तीय वर्ष 2015-16 में मंडल को यात्री आय से 520.83 करोड़ रुपये की आमदनी हुई. जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 9.46 प्रतिशत अधिक है. इसी तहत मंडल के विभिन्न स्टेशनों से 567.84 लाख लोगों ने यात्री की. जबकि गत वर्ष 558.22 लाख लोगों ने ही यात्रा की थी. इसी तरह मंडल को इस वर्ष माल ढुलाई से 68.30 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है जबकि 2014-15 में 89.75 करोड़ की आय हुई थी.
अन्य कोचिन आय से रेलवे मंडल को 22.54 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है. जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 12.81 प्रतिशत अधिक है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि मंडल को इस वर्ष सबसे अधिक आय विज्ञापन से हुई है. रेलवे को इस क्षेत्र से 48.18 लाख रुपये आमदनी हुई है जबकि गत वित्तीय वर्ष में 4.54 लाख रुपये की आमदनी हुई थी. इस क्षेत्र में रेलवे को 961.34 प्रतिशत अधिक आय हुई है. पेनयूज, कैटरिंग व वैडिंग, टिकट चेकिंग, पार्किंग आदि क्षेत्र में भी रेलवे की आमदनी बढ़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement