17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजा प्राथमिक विद्यालय प्रभु ठाकुर मोहल्ला की घटना

मिड डे मील खाने से दर्जन भर बच्चे बीमार, हंगामा निजी चििकत्सकों से हुआ बच्चों का इलाज सभी बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ रोसड़ा : मध्याह्न भोजन खाने से सोमवार को करीब दर्जन भर बच्चे बीमार पड़ गये. जिसका उपचार स्थानीय स्तर पर जारी है. सभी बच्चे सुरक्षित बताये गये हैं. घटना शहर के वार्ड […]

मिड डे मील खाने से दर्जन भर बच्चे बीमार, हंगामा

निजी चििकत्सकों से हुआ बच्चों का इलाज
सभी बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ
रोसड़ा : मध्याह्न भोजन खाने से सोमवार को करीब दर्जन भर बच्चे बीमार पड़ गये. जिसका उपचार स्थानीय स्तर पर जारी है. सभी बच्चे सुरक्षित बताये गये हैं. घटना शहर के वार्ड नंबर 8 स्थित प्रभु ठाकुर मोहल्ला के अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय की है. अभिभावकों के स्कूल पहुंचने से पहले ही सभी शिक्षक विद्यालय में ताला लगा कर मौके से निकल गये. जिससे आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा मचाया.
घटना की सूचना नगर पंचायत के पार्षद को देकर वापस अपने बच्चों के उपचार के लिए लौट आये. जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की भांति ही स्कूल परिसर के किचन शेड में मध्याह्न भोजन बनाया गया. निर्धारित समय पर विद्यालय के करीब चार दर्जन बच्चों को भोजन कराया जा रहा था़ लेकिन बच्चों को खाने का स्वाद अच्छा नहीं लगा. जिसके कारण बच्चे भोजन छोड़ कर हाथ मुंह धोने चले गये. इसी बीच चौथी कक्षा के छात्र रवि कुमार ने बताया कि उसके दांत में मृत गिरगिट का छिलका फंस गया है. जिसे उसके दूसरे साथी ने निकाला़
इसके बाद पांचवी कक्षा की छात्रा सपना कुमारी एवं नितीश कुमार को उल्टी होने लगी़ पांचवी कक्षा के जितन कुमार, बिरजू कुमार, अमर कुमार, सुरभि कुमारी समेत कई छात्र छात्राओं के सर चकराने लगा. इस घटना की सूचना जब बच्चाें ने अपने अविभावकों को दी तो सभी अविभावक घबरा कर अपने अपने बच्चाें की खोजबीन करने लगे़ कई बच्चे कुछ हो जाने के डर से नीम के पत्ते चबाने लगे़ वहीं अपने अपने बच्चों को लोग निजी चिकित्सक से इलाज करवाने लगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें