सरायरंजन : जिन-जिन लोगों का घर जला या फसल नष्ट है उन सभी को राहत सामग्री व सरकार से मिलने वाली हर सुविधा मिलेगी.
Advertisement
पीड़ित परिवार से मिले विस अध्यक्ष
सरायरंजन : जिन-जिन लोगों का घर जला या फसल नष्ट है उन सभी को राहत सामग्री व सरकार से मिलने वाली हर सुविधा मिलेगी. ये बातें घटहो ओपी क्षेत्र के मुसापुर पंचायत अंतर्गत लगमा गांव में बुधवार को अग्नि पीड़ित परिवार से मिल कर विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक विजय कुमार चौधरी ने कही. श्री […]
ये बातें घटहो ओपी क्षेत्र के मुसापुर पंचायत अंतर्गत लगमा गांव में बुधवार को अग्नि पीड़ित परिवार से मिल कर विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक विजय कुमार चौधरी ने कही. श्री चौधरी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया की तत्काल जो भी सामग्री व राशि है उसको इन सभी पीड़ित परिवारों को उपलब्ध करा दें
ताकि उन लोगों को किसी तरह की समस्या नहीं हो. श्री चौधरी ने कहा की जबतक ये लोग अपने रहने की व्यवस्था नहीं कर लेते तबतक इस गांव में रोशनी की व्यवस्था व खाने-पीने की व्यवस्था करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. अगलगी होने के तुरंत बाद अग्निपीड़ितों को सरकारी व्यवस्था मुहैया करने के कारण बीडीओ,
सीओ व थानाध्यक्षों को विधानसभा ने दिया धन्यवाद.
मौके पर रामलखन सहनी, विजय कुमार राय, संत लाल, रामानुज पंडित, गणेश राय, रामाश्रय प्रसाद, बीडीओ अभिजीत चौधरी, सीओ रामेश्वर राम व ओपी प्रभारी राजीव कुमार आजाद मौजूद थे. वहीं सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता भी लगमा गांव के अग्निपीड़ित परिवार से मिलकर लोगों को सांत्वना दिया और कहां कि सरकार की ओर से जो भी सुविधा मिलने वाली है वो सभी सुविधा यहां के अग्निपीड़ित परिवारों मिलेगी.
पूर्व विधायक ने किसानों के मुआवजे के लिए किया अनशन: शाहपुर पटोरी .पूर्व विधायक अजय कुमार बुलगानीन ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में अग्निपीड़ित किसानों को मुआवजा दिये जाने को लेकर अनशन किया. इस अनशन में काफी कम संख्या में किसान मौजूद थे. उ
नकी मांगों में प्रमुख रूप से अनुमंडल के तीनों प्रखंडों में 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक अगलगी के कारण हुए फसल की क्षति का मुआवजा दिये जाने, वैसे किसान जिन्होंने बटाइदारी या पट्टे पर खेत लेकर खेती की थी उन्हें भी मुआवजा दिये जाने, पीड़ित किसानों की मालगुजारी एवं केसीसी लोन माफ किये जाने की भी मांगें शामिल थी. इस मांग से संबंधित पत्र उनके द्वारा एसडीओ को सौंपा गया. बाद में एसडीओ राजेश कुमार,
कार्यपालक दंडाधिकारी रामाधार प्रसाद की मौजूदगी में अंचल अधिकारी इंद्रदेव पंडित ने जूस पिलाकर पूर्व विधायक का अनशन समाप्त कराया. अधिकारियों ने पूर्व विधायक को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement