12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसरीघरारी में परिजनों को बंधक बना 12 लाख का डाका

सरायरंजन (समस्तीपुर) : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चौसीमा गांव में शुक्रवार की रात गृहस्वामी को बंधक बनाकर डकैतों ने 12 लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. इस दौरान परिजनों के साथ भी मारपीट की, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को मुसरीघरारी के निजी क्लीनिक में इलाज कराया जा रहा […]

सरायरंजन (समस्तीपुर) : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चौसीमा गांव में शुक्रवार की रात गृहस्वामी को बंधक बनाकर डकैतों ने 12 लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. इस दौरान परिजनों के साथ भी मारपीट की, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को मुसरीघरारी के निजी क्लीनिक में इलाज कराया जा रहा है.

घायलों में गृहस्वामी जहरुल हसन, नजमा खातून, अंजारुल, माहेजबी, सयद साहिया हुसैन शामिल हैं. डकैतों ने महिलाओं के साथ भी बेहरहमी मारपीट की.

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात गर्मी के कारण गृहस्वामी जहरुल हसन छत पर सो रहे थे. इसी दौरान रात एक बजे के बाद 10-12 की संख्या में डकैत घर में घुसे. सभी दीवार के सहारे छत पर पहुंच गये. सबसे पहले गृहस्वामी को बंधक बनाकर रॉड से हमला कर जख्मी कर
मुसरीघरारी में परिजनों
दिया. उसके बाद घर में महिलाओं को कब्जे में ले लिया. परिजनों से कीमती सामानों की जानकारी मांगी. जानकारी नहीं देने पर डकैतों ने महिलाओं के सिर पर रॉड से हमला किया, जिसमें सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद डकैतों ने घर में रखे अलमीरा, संदूक को बारी-बारी से तोड़कर लूटपाट किया.
इस दौरान घर में रखे 27 भर आभूषण, 30 हजार नगद राशि एवं जीवन बीमा के कागजातों को लेकर झोले में भर लिया. दो घंटे से अधिक देर तक डकैती होती रही. गृहस्वामी के शोर मचाने के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े. जिसे देख कर डकैत भाग निकले.
डीएसपी ने की जांच
घटना की जानकारी मुसरीघरारी पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष राजा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच छानबीन की. इस दौरान पास के ही आम के पेड़ से पुलिस ने खाली पड़े आभूषण का बॉक्स बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला भूमि विवाद का लग रहा है. टीम गठित कर जांच की जा रही है. वहीं, सदर डीएसपी तनवीर हसन ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.
चौसीमा गांव में हुई वारदात
विरोध करने पर घर के सदस्यों के साथ की मारपीट
दीवार फांद कर घर के अंदर दाखिल हुए अपराधी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें