समस्तीपुर : माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित सचिव रामदयाल चौधरी ने गुरुवार को डीपीओ स्थापना एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा को पत्र देकर जांच कराने की मांग की है. आवेदन में आरोप लगाया है कि दर्जनों शिक्षक जिन्होंने त्याग पत्र दे दिया बावजूद इसके महीनों तक भुगतान त्याग वाले जगह से किया जाता रहा. इसको लेकर संबंधित शिक्षकों द्वारा स्मारित भी कई बार किया. वर्षों बीत चुके हैं.
लेकिन वापसी के लिए पत्र तक निर्गत नहीं किया गया है. सभी फाइले एक माह के भीतर एक माह के भीतर सार्वजनिक नहीं किया गया तो माध्यमिक शिक्षक संघ आंदोलन का रास्ता अपनायेगी. साथ ही जो लोग इस अनियमित निकासी के लिए जिम्मेदार हैं जवाबदेही तय करने की भी मांग की है. इस मामले में एक माह की निर्धारित समय सीमा पार करने पर संघ आंदोलन के साथ साथ न्यायालय में भी घोटाले को पर्दाफाश करेगी.