ग्रामीणों व फायरब्रिगेड की मदद से दो घंटे बाद बुझी आग
Advertisement
जिले के प्रखंडों में तीन सौ एकड़ गेहूं फसल जलकर राख, किसान मायूस
ग्रामीणों व फायरब्रिगेड की मदद से दो घंटे बाद बुझी आग रोसड़ा : रोसड़ा के भिरहा गांव स्थित महिसर चौर गेहूं के फसल आग लग गयी. जिससे करीब सात बीघा में लगी गेहूं एवं भूसा की लड़ी जलकर राख हो गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों को आग बुझाने में काफी मुश्किलों […]
रोसड़ा : रोसड़ा के भिरहा गांव स्थित महिसर चौर गेहूं के फसल आग लग गयी. जिससे करीब सात बीघा में लगी गेहूं एवं भूसा की लड़ी जलकर राख हो गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों को आग बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
मौके पर ग्रामीणों एवं सूचना पर पहुंची अग्निशामक के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया.
अगलगी की सूचना पर थाने के एसआइ रजनीश कुमार एवं शाहजहां खान ने पुलिस बल के साथ चौर में पहुंचकर आग बुझाने में मदद की. आग लगने का कारण मशीन से भूसा बनाने के क्र म में मशीन से निकली चिनगारी से भूसा में लगना बताया जाता है. जानकारी के अनुसार उदय राय के खेत में गेहूं की कटनी चल रही थी. वहीं पर भूसा की लड़ी से मशीन द्वारा भूसा बनाया जा रहा था.
मजदूर भी खेत में थे. लोगों ने बताया कि मशीन से निकली चिनगारी से आग लग गयी. जिससे करीब ढाई बीघा में लगी गेहूं एवं सात बीघा के भूसे की लड़ी जलकर राख हो गये. लोगों ने पंपसेट की सहायता से आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इसी बीच अग्निशामक भी पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. इस अगलगी में उदय राय, शिशिर राय, अर्जुन राय, राम राय एवं अशोक राय के खेत का गेहूं आग से पूरी तरह से जल जाने की बात कही जा रही है.
उजियारपुर : प्रखंड के चैता गांव में गुजरते बिजली के तार अचानक गिरने से दसरजा चौर में सौ एकड़ गेहूं जल गये. ग्रामीणों ने आपसी सहयोग बोरिंग की मदद से आग पर काबू पा लिया. पीड़ित किसानों में राम नारायण चौरिसया, गंगा प्रसाद चौरिसया, बिंदेश्वरी चौरिसया, राम नरेश चौरिसया, सोने लाल पासवान, श्रीचंद्र राम, उपेंद्र राय, राम लाल सिंह, कमलेश्वरी राय, उपेंद्र सिंह आदि शामिल हैं. ग्रामीण कमलकांत राय ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.
इधर, रामचन्द्रपुर अंधैल पंचायत के चन्दौली गांव में ग्यारह किसानों के चार एकड़ गेहूं फसल जल गये. पीड़ितों में उमेश चौधरी,ननकी सहनी,राम विलास सहनी,कमलाकांत चौधरी,हरिश्चन्द्र सहनी,भोला चौधरी,हरेराम शर्मा, बनारस सहनी,विश्वनाथ सहनी,शिव दयाल सहनी,के नाम शामिल है.
शाहपुर पटोरी : पटोरी थाने के धमौन चौर में दोपहर को हुई अगलगी में 28 एकड़ में लगी गेहूं की तैयार फसल जलकर नष्ट हो गये. अगलगी के कारणों की जानकारी नहीं मिल पायी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते लगभग 28 एकड़ में लगी गेहूं की फसलों को अपने में समा लिया.
स्थानीय लोगों एवं खेत में काम कर रहे मजदूरों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. बाद में प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से लगभग दो घंटे पर आग पर काबू पाया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अगलगी में दक्षिण धमौन के द्वारिक राय, मधुसूदन राय, सोठी राय, जय किशुन राय, डा़ विजय राय, यदुवंश राय, नवीन राय, भंडारी राय, त्रिवेणी राय, किशोरी राय, राजनीति राय, विपिन राय, भविक्षण राय, उत्तरी धमौन के ब्रह्मदेव राय सहित दर्जनों किसानों की फसल जलकर बर्बाद हो गयी.
पूर्व विधायक अजय कुमार बुल्गानीन तथा पूर्व प्रमुख अनिता कुमारी ने प्रशासन से मांग की है कि किसानों को अविलंब फसल की क्षति का मुआवजा दिया जाय ताकि किसानों को राहत मिल सके. इस अगलगी की घटना से क्षेत्र के किसानों की धड़कने तेज हो गयी है. स्थानीय किसान बताते हैं कि कठिन मेहनत के बाद तैयार फसल जब जलकर राख हो जाता है तो मानों ऐसा लगता है कि पूरा संसार उजर गया. जब तक गेहूं की कटनी एवं दौनी नहीं हो जाती तब तक भगवान के भरोसे ही रहना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement