7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्ति अभियान को ले निकाली जागरूकता रैली

ताजपुर : ताजपुर में जीविका के बैनर तले सरकार के शराबबंदी व नशामुक्ति अभियान की सफलता को ले जीविका मित्रों ने झंडे, बैनर के साथ जागरूकता रैली निकाली. जीविका के डीपीएम वसीम अंसारी, ताजपुर एवं बंगरा थानाध्यक्ष क्रमश: अखिलेश कुमार व अभिषेक अंजन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर थाना परिसर से रवाना किया. […]

ताजपुर : ताजपुर में जीविका के बैनर तले सरकार के शराबबंदी व नशामुक्ति अभियान की सफलता को ले जीविका मित्रों ने झंडे, बैनर के साथ जागरूकता रैली निकाली. जीविका के डीपीएम वसीम अंसारी, ताजपुर एवं बंगरा थानाध्यक्ष क्रमश: अखिलेश कुमार व अभिषेक अंजन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर थाना परिसर से रवाना किया. रैली बाजार के थाना चौक, गोला रोड, नीम चौक, हॉस्पीटल रोड से गुजरते हुये पुन:

थाना परिसर में पहुंच संकल्प सभा के रूप में तब्दील हो गयी. संकल्प सभा में जीविका के डीपीएम वसीम अंसारी, समाजिक विकास समन्वयक मनोज रंजन, कम्युनिटी फिनांस मैनेजर कुणाल मिश्रा, बीपीएम ओसाम हसन आदि ने प्रतिभागी महिला जीविका मित्रों को सरकार के मद्य निषेध एवं नशामुक्ति अभियान को कारगर ढंग से सफल बनाने के बारे में बताये. प्रतिभागियों को नशामुक्त परिवार बनाने के संकल्प भी दिलाये गये.हसनपुर :

प्रखंड के लोक शिक्षा समिति हसनपुर के द्वारा राज्य व्यापी मद्य निषेध अभियान के जागरुकता रैली निकाली गयी. प्रखंड के साक्षर भारत के बैनर तले निकाली गयी रैली में प्रेरकों , टोला सेवक व तालिम मरकज के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. निकाली गयी रैली साक्षर भारत कार्यालय से निकलकर पूरे बाजार का भ्रमण किया. कार्यकर्ताआें ने बिहार की महिला करे पुकार शराबमुक्त हो हमारा बिहार , नशा का जो हुआ शिकार उजरा उसका घर परिवार के नारे लगा रहे थे. निकाली गई रैली में केआरपी श्यामसुन्दर महतो, साक्षर भारत के प्रखंड समन्वयक रामाधार भारती सहित अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें