अग्निशमन : विभाग की ओर से महेंद्र राम ने बताया कि विभाग के पास दो बड़ी गाड़ी व एक छोटी गाड़ी है. इसमें हरेक बड़ी गाड़ी की क्षमता पांच हजार लीटर की है. वहीं छोटी वाहन की क्षमता 300 लीटर की है. सभी वाहन अभी ठीक हालत में है. हलांकि इसपर कर्मचारियों की संख्या ही कम है. मिक्सड टेक्नोलोजी वाहन के लिये विभाग के पास कर्मचारी नहीं है. औसतन एक दमकल पर चालक, हवलदार सहित 4 सिपाही की आवश्यकता होती है.
जबकि विभाग के पास सिर्फ आठ की कर्मचारी है. इसमें भी चार कर्मचारी विगत दिनों सरकार की ओर से नयी बहाली के बाद विभाग क ो मिले है. अग्निशमन विभाग में दो चालक है जो दोनो प्रशिक्षित है मगर यह होमगार्ड की ओर से उपलब्ध कराये गये है. नयी कर्मीयों के आने के बाद गृहरक्षक वापस विभाग को सूपुर्द कर दिये गये है.