14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निशमन विभाग .पानी के लिये दूसरों पर निर्भर ,मुश्किल हुई आग को बुझाने की राह ,मिक्सड टेक्नोलोजी वाहन के कर्मी नहीं

अग्निशमन : विभाग की ओर से महेंद्र राम ने बताया कि विभाग के पास दो बड़ी गाड़ी व एक छोटी गाड़ी है. इसमें हरेक बड़ी गाड़ी की क्षमता पांच हजार लीटर की है. वहीं छोटी वाहन की क्षमता 300 लीटर की है. सभी वाहन अभी ठीक हालत में है. हलांकि इसपर कर्मचारियों की संख्या ही […]

अग्निशमन : विभाग की ओर से महेंद्र राम ने बताया कि विभाग के पास दो बड़ी गाड़ी व एक छोटी गाड़ी है. इसमें हरेक बड़ी गाड़ी की क्षमता पांच हजार लीटर की है. वहीं छोटी वाहन की क्षमता 300 लीटर की है. सभी वाहन अभी ठीक हालत में है. हलांकि इसपर कर्मचारियों की संख्या ही कम है. मिक्सड टेक्नोलोजी वाहन के लिये विभाग के पास कर्मचारी नहीं है. औसतन एक दमकल पर चालक, हवलदार सहित 4 सिपाही की आवश्यकता होती है.

जबकि विभाग के पास सिर्फ आठ की कर्मचारी है. इसमें भी चार कर्मचारी विगत दिनों सरकार की ओर से नयी बहाली के बाद विभाग क ो मिले है. अग्निशमन विभाग में दो चालक है जो दोनो प्रशिक्षित है मगर यह होमगार्ड की ओर से उपलब्ध कराये गये है. नयी कर्मीयों के आने के बाद गृहरक्षक वापस विभाग को सूपुर्द कर दिये गये है.

दमकल जैसी आवश्यक सेवाओं को आज भी आधारभूत संरचनाओं के कमी से जुझना पड़ रह है. पत्राचार के बीच फंसी इस विभाग की ओर किसी का ध्यान नहीं बचा है. इस बीच आग की लपटों से रोजाना कई घर व जिंदगीयां स्वाह हो रहीं है. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें